Sunday, December 22

घर के ताले तोड़कर नौ लाख की चोरी, बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 जुलाई (प्र)। कैंट क्षेत्र स्थित एनसीसी कार्यालय में तैनात चालक के न्यू सैनिक कालोनी के घर का बदमाशों ने ताला तोड़कर नौ लाख रुपये की कीमत के गहने चोरी कर लिए। मकान के तीन ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित के पिता की तहरीर पर कंकरखेड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है।

मूलरूप से बागपत में दोघट निवासी विक्रांत राणा पुत्र मेघराज सिंह कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 725/14 न्यू सैनिक कालोनी में पत्नी सरिता, बेटी सृष्टि, आयुषी और बेटा जितेंद्र के साथ रहते हैं। विक्रांत राणा ने बताया कि वह रोहटा रोड पर रेलवे फ्लाईओवर के पास लाल गेट के नजदीक स्थित एनसीसी कार्यलय में चालक के पद पर तैनात है। बीती 11 जुलाई को विक्रांत का पथरी का आपरेशन सरधना रोड स्थित लक्ष्य अस्पताल में हुआ था। 12 जुलाई की रात को पत्नी सरिता खाना लेकर अस्पताल चली गई। बेटा जितेंद्र पहले से ही पिता के पास अस्पताल में था।

जबकि दोनों बेटी सृष्टि व आयुषी पड़ोस में ही मौसी के घर सोने चली गईं। 13 जुलाई को जब सरिता अस्पताल से घर पहुंची तो मुख्य गेट से लेकर अंदर कमरे और अलमारी व लाकर के ताले टूटे हुए थे। लाकर में रखे नौ लाख रुपये कीमत के सोना व चांदी के गहने चोरी हो गए थे। शोर शराबे के बीच पड़ोसी जमा हो गए। गांव से भी पिता और अन्य लोग घर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की।

पुलिस ने फुटेज खंगाली, जिसमें चोर कैद थे। बताया गया कि 21 मिनट के भीतर बदमाश घर में घुसे और चोरी कर बाहर भी निकल गए। जिस थैले में चोर गहने चोरी कर ले गए। वह थैला भी सरिता का था। विक्रांत के पिता मेघराज सिंह पुत्र उमराव सिंह की तहरीर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ़्तार कर राजफाश किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply