Thursday, December 5

दुकान में बाल कटवा रहे दोस्त की सिर में गोली मारकर हत्या

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 जून (प्र)। हुमायूँ नगर में बाल कटवा रहे दोस्त के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही हत्यारोपित दोस्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। हत्या से एक दिन पूर्व दोनों में विवाद हुआ था।

लोहियानगर के नूर गार्डन कालोनी निवासी 24 वर्षीय समीर पुत्र असलम ई-रिक्शा की बाड़ी बनाने की दुकान पर काम करता था। शनिवार को समीर का दोस्त व बाइक मिस्त्री अमीरुद्दीन उर्फ अमीरू निवासी फतेहउल्लापुर संग विवाद हो गया था। रविवार सुबह 10 बजे समीर हुमायूं नगर में लवली हेयर ड्रेसर में बाल कटवाने गया था। सैलून के बराबर में ही अमीरुद्दीन की बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। समीर जब बाल कटवा रहा था तभी अमीरुद्दीन तमंचा लेकर वहां पहुंचा व समीर के सिर में सटाकर गोली मार दी। खून से लथपथ समीर वहीं गिर पड़ा। सैलून मालिक वसीम व अन्य वहां से भाग गए। पुलिस व समीर के स्वजन उसे अस्पताल ले गए जहां से मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

नूरगार्डन कालोनी निवासी असलम के चार बेटी व तीन बेटे है। समीर दूसरे नंबर का था। वह ई-रिक्शा बाडी बनाने की दुकान पर काम कर घर की जिम्मेदारी निभाने लगा था। समीर की मौत से स्वजन रो-रोकर बेहाल थे। मां-पिता और बहनें विलाप करते हुए अमीरू को कोस रहे थे। वहीं, अमीरू दोस्त की हत्या के बाद तमंचा लहराते हुए आराम से फरार हो गया था ।

समीर और अमीरू आपस में गहरे दोस्त थे। चर्चा है कि एक युवती को लेकर कुछ दिनों से उनकी दोस्ती में दरार आ गई थी। जिसको लेकर कई बार उनके बीच गाली-गलौज हो चुकी थी। शनिवार को भी उनके बीच कहासुनी हुई थी। समीर को इस बात का जरा अंदेशा नहीं था कि दोस्त अमीरू उसकी हत्या कर देगा। इसी के चलते वह दोस्त की दुकान के बराबर में ही बाल कटाने पहुँच गया। दुकान पर भीड़ होने के चलते वह काफी देर तक बाहर ही खड़ा रहा। वहीं, अमीरू भी अपनी दुकान में बैठा हुआ काम कर रहा था। जैसे ही समीर बाल कटवाने के लिए दुकान के अंदर जाकर कुर्सी पर बैठा तो अचानक अमीरू तमंचा लेकर पहुंचा और सिर में सटाकर गोली मार दी। भरे बाजार में समीर की हत्या होते देख वहां दहशत का माहौल बन गया व हत्यारोपित तमंचा लहराते हुए स्कूटी से आराम से फरार हो गया था। वारदात के चार घंटे के अंदर ही ततीना मार्ग पर हत्यारोपित अमीरुद्दीन की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बाएं पैर में दो गोली लगने से वह घायल हो गया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि किसी बात को लेकर दो दोस्तों अमीरुद्दीन ने समीर की गोली मारकर में विवाद हुआ था। जिसके चलते हत्या कर दी। हत्यारोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply