Sunday, December 22

मेरठ में 28 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर, इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा लाइन हाजिर, कई दारोगा इधर से उधर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 जुलाई (प्र)। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विष्णु कौशिक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बृहस्पतिवार को कई दारोगा इधर-उधर किए। कई चौकी प्रभारियों को भी बदल दिया। आदेश कुमार को देहली गेट थाने से वैली बाजार चौकी प्रभारी, अखिलेश कुमार को सदर बाजार थाने से देहली गेट की पटेलनगर चौकी प्रभारी भेजा। विपिन नेगी को थाना लिसाड़ी गेट इस्लामाबाद चौकी प्रभारी, रितुराज को थाना परतापुर से कताई मिल चौकी प्रभारी, योगेश गिरी को परतापुर से घाट चौकी प्रभारी के पद पर भेजा है।

नरेंद्र यादव को टीपी नगर थाने से मलियाना चौकी, अभय यादव को थाना देहली गेट से ब्रह्मपुरी की माधवपुरम चौकी, मनीष कुमार को सदर थाने से ब्रह्मपुरी की गणेशपुरी चौकी, शीलेंद्र कमार को सरधना थाने से मोदीपुरम चौकी, शेखर को पल्लवपुरम थाने से दुुल्हेड़ा चुंगी चौकी, सचिन कुमार को रेलवे रोड थाने से नौचंदी की कैलाशपुरी चौकी भेजा है। उदयवीर सिंह से मेडिकल थाने से जेल चौकी प्रभारी, नरेश माहौर को फलावदा थाने से रोहटा की पूठ चौकी प्रभारी और दीपक जायसवाल को फलावदा कस्बा चौकी प्रभारी बनाया है। अभिषेक प्रताप किठौर थाने से ललियाना चौकी प्रभारी भेजा है। पुलिस लाइन से कई दारोगाओं को चौकी प्रभारी के पद पर भेजा है।

सुभाष चंद्र को बिजलीबंबा चौकी, अजीत कुमार को कांवड़ सैल से लिसाड़ी गेट की पिलोखड़ी चौकी, अमित कुमार को कंकरखेड़ा हाइवे चौकी, ओमपाल सिंह को सरधना की सलावा चौकी, शैलेंद्र सिंह को सरूरपुर की हर्रा चौकी, रामवीर सिंह को खिवाई चौकी, अंकित कुमार चौहान को जानी थाने की भोला चौकी, प्रमोद कुमार को सुभारती चौकी, रतिभान को किनौनी मिल चौकी, अनिल कुमार को रोहटा चौकी, रामसुभग यादव को कल्याणपुर चौकी, ब्रजमोहन सिंह को लावड़ चौकी, संदीप कुमार को खरखौदा चौकी भेजा है।

Meerut SSP made several transfers | मेरठ में 28 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर:  थानेदारों, चौकी प्रभारियों के तबादले; देखिए लिस्ट - Meerut News | Dainik  Bhaskar

Meerut SSP made several transfers | मेरठ में 28 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर:  थानेदारों, चौकी प्रभारियों के तबादले; देखिए लिस्ट - Meerut News | Dainik  Bhaskar

Share.

About Author

Leave A Reply