Sunday, December 22

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 19 जुलाई (वि)। सूरजकुंड रोड स्थित ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय पर गत दिवस ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी की अध्यक्षता में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने सम्पादक अतुल माहेश्वरी को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें मेरठ जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री मुनेंद्र त्यागी, प्रदेश सचिव उस्मान अली, संजय त्यागी ष्महादेवष् विकासदीप त्यागी आदि ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर उनके समाधान के लिए अपना अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उसके लिए अगर संगठन को सड़कों पर उतरना पड़ा तो संगठन उससे भी पीछे नहीं हटेगा। वहीं जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर अतुल माहेश्वरी ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंप है उसे पूरी निष्ठा व लगन के साथ निभाऊंगा और जनपद के सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर चलने का कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने सहित हर पीड़ित पत्रकार साथी की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

उन्होंने कहा कि आपसी फूट के कारण हमारे पत्रकार साथियों के बीच जो एक दूसरे के प्रति बेवजह के विवाद उत्पन्न हो गए हैं। ऐसे विवादों को खत्म कर सभी पत्रकार साथियों को एक साथ लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उनके जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गौहर अनवार, आकाश कुमार, जायद खान, आदित्य महेश्वरी, विनेश तेवतिया, सचिन भारती, गौरव गोयल, सुशील गांधी, रिदा खान आदि ने बधाई दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply