Sunday, December 22

पूर्ति निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, राशन के स्टाक सत्यापन कराने की एवज में मांगी थी रकम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 जुलाई (प्र)। हीरालाल बिल्डिंग स्थित कार्यालय से विजिलेंस की टीम ने पूर्ति निरीक्षक तारावती को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि तारावती ने राशन स्टाक का सत्यापन करने के लिए राशन दुकानदार से रिश्वत मांगी थी। पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा में शारिक खान के नाम पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित है। शाहिद ने बताया कि उसकी दुकान का अप्रैल से सत्यापन नहीं हुआ था। राशन सत्यापन के लिए लगातार सहारनपुर के पवन विहार निवासी पूर्ति निरीक्षक तारावती से बात की जा रही थी । पूर्ति निरीक्षक ने सत्यापन करने के लिए प्रत्येक माह 10 हजार रुपये की मांग की। इसी कारण अप्रैल, मई, जून और जुलाई का सत्यापन नहीं हो सका। सत्यापन नहीं होने की वजह से दुकान को राशन नहीं मिल रहा था । पूर्ति निरीक्षक ने पिछले दिनों शाहिद से चार किश्तों में 10-10 हजार रुपये देने को कहा। शाहिद मंगलवार को साकेत स्थित विजिलेंस कार्यालय में एसपी इंदू सिद्धार्थ से मिले और पूर्ति निरीक्षक से बातचीत की आडियो सौंप दी।

एसपी विजिलेंस शुक्रवार को दो बजे टीम के साथ खुद छापामारी करने के लिए पहले रेलवे रोड स्थित पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय केसरगंज पहुंचे। वहां पूर्ति निरीक्षक के हीरालाल बिल्डिंग में होने की जानकारी मिली। टीम हीरालाल बिल्डिंग पहुंची। जहां शाहिद ने पूर्ति निरीक्षक को 10 हजार की रकम दी। टीम ने पूर्ति निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया और लालकुर्ती थाने ले गए। खुद रकम लेने से बचती रही पूर्ति निरीक्षक: शुक्रवार दोपहर 2:10 बजे शाहिद हीरालाल बिल्डिंग पहुंचे। यहां पूर्ति निरीक्षक अपनी कुर्सी पर बैठी थी। शाहिद ने रिकार्डिंग आन कर फोन अपनी जेब में रख लिया । पूर्ति निरीक्षक ने पहले रकम बाबू अंकित को देने को कहा, लेकिन अंकित मौके पर नहीं मिला। उसके बाद रकम अलमारी में फाइलों के नीचे रखने के लिए कहा। शाहिद ने अलमारी खोलने से इन्कार कर दिया। उसके बाद शाहिद ने पूर्ति निरीक्षक के हाथ में रकम रख दी। तभी विजिलेंस एसपी ने उसे पकड़ लिया।

पहले भी लगे आरोपः संयुक्त व्यापार संघ नवीन गुप्ता गुट के महामंत्री संजय जैन का सूरजकुंड फिलिंग प्वाइंट के नाम से पेट्रोल पंप है। दस अगस्त 2023 को आपूर्ति विभाग की पूर्ति निरीक्षक तारावती ने टीम के साथ इस पंप पर छापामारी की थी। आरोप लगाया था कि सूरजकुंड स्थित एक पेट्रोल पंप पर अवैध तरीके से पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है। इसके लिए छोटे टैंकर का प्रयोग किया जा रहा है। तब भी पूर्ति निरीक्षक तारावती चर्चा में आई थी। पंप स्वामी ने तारावती पर गंभीर आरोप लगाए थे ।

हर दुकान से प्रतिमाह 5 से 10 हजार वसूलती थी तारावती
पूर्ति निरीक्षक तारावती प्रथम, द्वितीय और तृतीय एरिया की 200 दुकानों का सत्यापन भी करती है। तारावती के पकड़े जाने के बाद बड़ी संख्या में राशन की दुकानों के स्वामी भी लालकुर्ती थाने के बाहर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि तारावती का काफी दिनों से उत्पीड़न झेल रहे थे। प्रत्येक दुकान से प्रतिमाह सत्यापन करने के लिए पांच से दस हजार रुपये वसूली की जाती है। रकम नहीं देने वालों के सत्यापन में खामियां दिखा दी जाती है। वहीं किसी दुकानदार के खिलाफ शिकायत पत्र पड़ जाए। तब जांच में 20 से 50 हजार तक रकम वसूली कर क्लीनचिट देती है। इधर, विजिलेंस की टीम का कहना है कि विवेचना में अन्य दुकानदारों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply