मेरठ 22 जुलाई (प्र)। हापुड़ रोड से जुर्रानपुर फाटक व दिल्ली रोड होते हुए देहरादून बाईपास तक रिंग रोड बनने की उम्मीद फिर जागी है। क्योंकि इसे बनाने के लिए जो नया विकल्प तलाशा गया है वह कारगर हो सकता है। इसे जैन नगर संपर्क मार्ग की तर्ज पर बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत भूमि की खरीद पीडब्ल्यूडी के माध्यम से करने के लिए शासन से मांग की गई है और शासन को अवगत कराया गया है कि सड़क बनाने में जो धनराशि खर्च होगी उसे मेरठ विकास प्राधिकरण वहन करेगा।
मेडा ने जो प्रस्ताव भेजा है उसके तहत देहरादून बाईपास से दिल्ली रोड को जोड़ने के लिए 1.2 किमी सड़क बनाई जाएगी क्योंकि बाकी सड़क वेदव्यासपुरी की उपयोग की जाएगी। इसके बाद शताब्दीनगर में भी लगभग 2.7 किमी सड़क तैयार है। अब शताब्दीनगर से हापुड़ रोड तक 4.50 किमी सड़क बनाई जानी है। इस तरह से कुल 5.70 किमी के लिए भूमि की खरीद की जाएगी। रिंग रोड की लंबाई 45 मीटर होनी चाहिए इसी को देखते हुए जमीन खरीद 45 मीटर के हिसाब से होगी लेकिन मेडा फिलहाल अभी इसे 20 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाने का जिक्र मेडा ने अपने प्रस्ताव में किया है। इस सड़क के लिए जमीन खरीद में लगभग 280 करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे। वहीं, सड़क बनाने में लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यह है संपर्क मार्ग माडल : बागपत रोड से रेलवे रोड को जोड़ने के लिए सेना की जमीन पर जैन नगर के पीछे संपर्क मार्ग निर्माणाधीन है। इसके लिए सेना से जमीन खरीदी गई है।
इस जमीन को खरीदने के लिए शासन ने पीडब्ल्यूडी को धनराशि स्थानांतरित की। वहीं यहां पर सड़क बनाने के लिए धनराशि मेडा ने पीडब्ल्यूडी को स्थानांतरित की। पीडब्ल्यूडी को बीच में इसलिए लाया गया क्योंकि शासन सड़क आदि कार्य के लिए धनराशि कभी मेडा को नहीं देता है।
आरक्षित किए 70 करोड़
उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि रिंग रोड बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। यदि शासन जमीन खरीद के लिए धनराशि पीडब्ल्यूडी को दे देता है तो मेडा 20 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण अपने बाह्य विकास निधि से करा देगा। इसके लिए 70 करोड़ रुपये धनराशि आरक्षित कर दी गई है। इससे हापुड़ रोड से जुर्रानपुर फाटक व दिल्ली रोड, वेदव्यासपुरी होते हुए बाईपास तक रिंग रोड बन जाएगी।
अगस्त में जारी होगी 280 करोड़ धनराशि : डा. लक्ष्मीकान्त
राज्यसभा सदस्य व पा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने बताया कि रिंग रोड के लिए 280 करोड़ रुपये धनराशि अगस्त में जारी हो जाएगी। इसके लिए हाल ही में मुख्यमंत्री से भेंट की थी जिसके लिए सहमति बन गई है। इस धनराशि से जमीन खरीदी जाएगी। 30 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण पर 82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह धनराशि मेडा चुकाएगा।