मेरठ 17 अगस्त (प्र)। आज का दिन वीर सैनिकों के सम्मान और उनकी यादों को ताजा करने के मामले में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। क्योंकि देश के जाने माने चिकित्सक डा0 अनिल कपूर वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ द्वारा जीवन भर सेवा भाव से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहे अपने पिता स्वर्गीय जेएन कपूर की याद में मवाना रोड़ स्थित कालोनी अब्दुल हामिद में उक्त महान शहीद परमवीर चक्र विजेता की याद में बनवाई गई प्रतिमा का अनावरण हुआ।
पूर्व सेना के अधिकारी कालोनी निवासियों नायब सुबेदार रामसिंह अजय शर्मा कर्नल वीके तिवारी लेफ्टिनेंट कर्नल गुलवीर सिंह कर्नल जतेन्द्र कुमार कर्नल केपी सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल महरोत्रा कर्नल एसके सिंह श्री वर्मा एसबी शर्मा कुंवर आदि की उपस्थिति में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेई द्वारा किया गया। अपने सारगर्भित संबोधन में डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि मुझे अब्दुल हामिद कालोनी में आकर अत्यंत प्रसंन्नता हो रही है। और डाक्टर अनिल कपूर जी ने अपने स्वर्गीय पिता जी की याद में जो श्रद्धा की प्रतीक वीर अब्दुल हामिद की प्रतिमा स्थापित कराई है इसका अनावरण करते हुए मुझे अत्यंत खुशी और सम्मान का अहसास हो रहा है।
इस मौके पर मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिश्नोई एवं समाजसेवी संगठन आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक संपादक पत्रकार रवि कुमार बिश्नोई द्वारा भी शहीद अब्दुल हामिद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। प्रतिमा स्थापना में एडब्ल्यूएचओ कालोनी की कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल गुलवीर सिंह अध्यक्ष कर्नल पीके तिवारी उपाध्यक्ष प्रशासन कर्नल केपी सिंह उपाध्यक्ष वित्त डा0 अनिल कपूर आदि का भरपूर प्रयास इस स्मणीय कार्य में रहा। तथा अनावरण के मौके पर समस्त सेना के पूर्व अधिकारियों कालोनी निवासियों सहित मुख्य अतिथि डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेई द्वारा भी डा0 अनिल कपूर इस कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए कहा गया कि शहीद अब्दुल हामिद एक महान देशभक्त और वीर सेनानी थे उनकी वीरता और बलिदान हमारे राष्ट्र के लिए प्रेरणा और युवाओं में देशभक्ति का संचार करने की भूमिका निभा रही है।
डा0 अनिल कपूर ने बताया कि हम सब मिलकर हर वर्ष यहां एक आयोजन भी हो शहीद अब्दुल हामिद की याद में इसका प्रयास करेंगे। बताते चले कि आईएमए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा0अनिल कपूर ऐसे सेवाभावी कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने के अतिरिक्त जरूरतमंदों का सहयोग करने में भी आगे रहते है। शहीद अब्दुल हामिद की शहर में यह पहली प्रतिमा स्थापित हुई इसके लिए आरकेबी मीडिया परिवार डा0 अनिल कपूर कर्नल गुलवीर सिंह कर्नल पीके तिवारी कर्नल केपी सिंह आदि को भी बधाई और शुभकामना दी गई है।