मेरठ, 20 अगस्त (प्र)। लोहिया नगर के गांव चंदौली के पास गत सोमवार देर रात पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया था। तभी बदमाशों ने गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। दोनों बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं किठौर थाना क्षेत्र में भी दो गोकश बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव बिजौली की रहने वाली अनीता त्यागी पत्नी रामभूल त्यागी गत शाम को ऑटो से अपने घर जा रही थी। जब अनिता मंडी के पास पहुंची तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर अनीता के कुंडल लूट लिए थे। महिला ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लूट करने वाले बदमाश गांव चंदोड़ी के पास दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हुए हैं। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में लिसाड़ी गेट क्षेत्र का रहने वाला बदमाश सुभान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका साथी लोहिया नगर का रहने वाला दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार हो गया।
पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए कुंडल सहित चोरी की पल्सर बाइक और अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। बदमाशों के खिलाफ लिसाड़ी गेट सहित मेरठ के अन्य थानों से करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
वहीं दूसरे मामले में किठौर थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश गांव राधना के जंगल मे गोकशी करने का प्रयास कर रहे है। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गांव राधना के जंगल में पहुंच गई। इस दौरान गोकश बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में खालिद नाम के बदमाश के पैर में गोली लग और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के साथी मुन्नर को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान कुछ बदमाश फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बदमाशों के पास से गोकशी करने का सामान भी बरामद किया है।