मेरठ 21 अगस्त (प्र)। भारत बंद का मेरठ में आज कोई खास असर नहीं दिखा। सभी बाजार सामान्य रूप से खुले हैं। इसकी वजह संयुक्त व्यापार संघ के दोनों धड़ों का आंदोलन को समर्थन नहीं मिलना रहा। संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों ने आंदोलन के समर्थन नहीं देने के कारण का खुलासा करते हुए कहा कि भारत बंद को लेकर संयुक्त व्यापार संघ से किसी भी संस्था, संगठन या व्यक्ति ने बंद को लेकर चर्चा और संपर्क नहीं किया था, इसलिए भारत बंद में मेरठ बंद शामिल नहीं हुआ है।
जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। सपा, बसपा, आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों ने जुलूस निकाल कर कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिये। इस दौरान शहर में सुरक्षा के लिए पुलिस की सभी मुख्य चौराहों पर डयूटी लगाई गई है। पुलिस के साथ ही आरएएफ को भी तैनात किया गया है। सभी जगह पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है। संभावित प्रदर्शनकारी क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाई गई है।
सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह कमिश्नरी पार्क में जुटे। वहां से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। आरक्षण के मुद्दे पर मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। सपा नेता विपिन चौधरी ने इस मौके पर बताया कि आरक्षण को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति समुदायों के आह्वान पर भारत बंद में सपा शामिल हुई। जुलूस में सपा नेता बाबर चौहान खरदौनी, सम्राट मलिक, जीशान अहमद, निरंजन सिंह, शशिकांत गौतम, संदीप यादव समेत तमाम नेता मौजूद रहे। कई सालों बाद मेरठ में सड़कों पर उतरी बसपा ने भी भारत बंद का समर्थन करते हुए फूलबाग कालोनी स्शित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन दिया। जुलूस की अगुवाई पूर्व सांसद मुनकाद अली कर रहे थे।