Wednesday, January 15

लूट की वारदातों को लेकर सराफा कारोबारियों ने जताया रोष, 30 को बंद रहेगा सर्राफा व्यापार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अगस्त (प्र)। आठ साल में 50 से अधिक लूट, ठगी और चोरी की घटनाओं में 20 करोड़ का नुकसान झेल चुके सराफा कारोबारियों ने बुधवार को मंदिर महादेव में बैठक की। इसमें इन घटनाओं पर गहरा आक्रोश जताया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि वे इन घटनाओं में हुए नुकसान का हिसाब पुलिस से लेंगे और अब हर हाल में कार्रवाई की मांग करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो मेरठ बंद करने की तैयारी की जाएगी।

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से हुई बैठक में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों के सामने उन्होंने अपनी समस्याएं रखीं। सराफा कारोबारी अर्थित जैन ने अपने साथ पिछले वर्ष घटित हुई घटना को विस्तार बताया। उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारियों ने दो किलो सोने की लूट कुछ बदमाशों के साथ मिलकर अंजाम दी थी। घटना को एक वर्ष चार माह बीत चुके हैं, लेकिन आज तक भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।

महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि सराफा व्यापारियों के साथ घटित सभी घटनाओं को पुलिस द्वारा शीघ्र खोला जाए अन्य घटनाओं के संबंध में लगभग 52 मामलों की सूची पुलिस को एसोसिएशन द्वारा पहले ही दी जा चुकी है। अब एसपी सिटी को इस सूची की प्रति दोबारा सीपी गई। उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में लगभग 20 करोड रुपए का सोना व्यापारियों का नुकसान हो चुका है। इसकी बरामदगी की गई। मंत्री संदीप अग्रवाल ने भी लूटपाट की घटनाओं पर रोष जताया गया।

अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने मेरठ के सभी व्यापारियों से अपील की कि वे 30 अगस्त की सुबह एसएसपी ऑफिस पर एकत्र होकर अपनी बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो हम आगे मेरठ बंद के संबंध में भी निर्णय लेंगे। बैठक में संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, मंत्री संदीप अग्रवाल, राकेश जैन आदि रहे।

ये रहे हैं पीड़ित कारोबारी
बांके बिहारी अग्रवाल, अनिल कुमार, विपिन कुमार, गोविंद राम अग्रवाल, शाहनवाज, तपस, अक्षय जैन, ब्रजमोहन मोदी, मुकेश रस्तौगी, सुशील वर्मा, राजेश मलिक, कृष्ण अवतार, तेजपाल, पवन कुमार माद, सौरभ गर्ग, नितिन वर्मा, गौरव रस्तौगी, चंदन, मनोज कुमार, नीशु वर्मा, गौरव कपूर, प्रशांत जैन, हमेंद्र राणा, अनिल जैन, आयुष जैन, सुरेश चंद्र वर्मा, अचिंत जैन, शशांक अग्रवाल, जहांगीर मलिक, सुजीत मंडल, अनिल कुमार रस्तोगी, आशीष वर्मा, अशोक वर्मा, श्रीनिवास परमेश्वर, हीरालाल नंदी, विश्वजीत साहू, मनोज वर्मा, तरुण पौरे, विश्वजीत पॉल, मलेय आदि हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply