Wednesday, January 15

वृक्षारोपण कर उनकी रक्षा करने का लिया संकल्प

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अगस्त (प्र)। मॉरिस गैरेज डीलरों द्वारा किचन गार्डन एसोसिएशन के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस जगह पर किसी का ध्यान नहीं जाता था आज वहां हरियाली ने अपना पहला कदम रख दिया। छोटे-छोटे पौधे एक दिन बड़ा होकर लोगों को ऑक्सीजन, छांव, फल देने का वादा करते दिख रहे थे। इस अवसर पर एमजी वृक्षारोपण परियोजना के अर्न्तगत मेरठ के मॉरिस गैरेज डीलरों द्वारा किचन गार्डन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का जिसमे भांति-भांति किस्मों के सैंकड़ों पौधे लगाये गये।

मेरठ छावनी की बुचरी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में श्री जाकिर हुसैन, आई.डी.ई.एस. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेरठ कैंट और डीएफओ, मेरठ, श्री राजेश कुमार ने वृक्ष लगाने के साथ उसकी रक्षा करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम को गिव मी ट्रीज ट्रस्ट, हरितिमा और लोकभारती का समर्थन भी प्राप्त हुआ।

एमजी मेरठ मॉरिस गैरेज के राजित गर्ग ने वृक्षारोपण अभियान को जारी रखने और लगाये गये पौधों का संरक्षण करने का आश्वासन दिया। किचन गार्डन एसोसिएशन की अध्यक्ष सुजाता जैन ने क्लब सदस्याओं को अपने आस-पास पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने का आह्वान किया। साधना गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में किचन गार्डन एसोसिएशन की सचिव रचना बाटला, सदस्या आभा जैन, स्नेह, पूनम नीलिमा, छवि, पूजा, अर्चना, शैल, मनीषा, वर्षा वर्तिका, रीमा आदि का सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply