Monday, December 23

भाजपा नेता विनीत शारदा ने सुनी व्यापारियों की समस्या, जल्द से जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 अगस्त (प्र)। लघु उद्योग भारतीय हापुड़ इकाई द्वारा समिति भवन धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया मेरठ रोड हापुड़ पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ विनीत अग्रवाल शारदा ने सम्मुख लघु उद्योग भारतीय हापुड़ इकाई के उद्योगों ने उद्यमियों को चलाने में आ रही परेशानियों का विस्तार से अवगत कराया जैसे धीरखेड़ा में सड़क की हालत नालियों की दुर्दशा पानी निकासी की व्यवस्था पत्र प्रकाश की व्यवस्था हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा सहयोग एवं मूलभूत सुविधाओं का अभाव जैसी समस्याओं का विवरण दिया ,

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि समस्याओं के निवारण हेतु पक्का आश्वासन दिया और कहां की मैं पहले भी आपके बीच आता रहा हूं और आज भी आपके बीच आया हूं पहले भी आपने अपनी सड़क की एक समस्या बताई थी जिसका निदान हो गया था वह अब जो समस्याएं आप लोगों ने मुझे बताई हैं मैं उनकी प्रथम वरीयता लेकर के उन सब कार्य करने की कोशिश करूँगा,

वही विनीत शारदा ने कहाँ भाजपा सरकार व्यापारियों के उत्थान के लिए प्रतिबंध है तथा आप सभी ने यह देखा होगा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से व्यापारी भाइयों को निरंतर दिन प्रतिदिन उन्नति करने का अवसर प्राप्त हो रहा है वह उनके साथ जो लूटपाट अपहरण डकैती हत्या की घटना होती थी वह भी अब बिल्कुल समाप्त होने के स्तर पर है आज उत्तर प्रदेश में राम राज्य है व्यापारी मेरी आत्मा है व्यापारी और लघु उधमी की परेशानी मेरी परेशानी है जब भी मेरे व्यापारी के शरीर से पसीने की एक बूँद भी गिरेगी विनीत शारदा के शरीर के खून की एक एक कत्तर व्यापारी समाज के काम आएगी आप जब भी मुझे आवाज़ देंगे में आपके बीच में नज़र आऊँगा कभी भी कोई भी अधिकारी आपको परेशान करे आप मुझे एक फ़ोन करेंगे आपके सम्मान में कभी भी कमी नहीं आने दूँगा आज जो सम्मान आपने मुझे दिया है आपसे वायदा करता हूँ व्यापारी का बेटा हूँ इस सम्मान को व्याज सहित उतरूंगा,

वही व्यापारियों इवं ऊधमियो ने भाजपा नेता विनीत शारदा का भव्य स्वागत किया उनके साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पश्चिम के संयोजक विनोद गुप्ता भाजपा मीडिया प्रभारी सुयेश वसिष्ट भी बैठक में शामिल हुए,सभा की अध्यक्षता श्री नीरज गुप्ता अध्यक्ष लघु उद्योग भारती हापुड़ इकाई द्वारा की गई संचालन महामंत्री संजय गोयल ने किया उपाध्यक्ष वैभव गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग का विशेष सहयोग एवं प्रबंध रहा बैठक में लगभग 100 से अधिक उद्योगों ने भाग लिया सभा समाप्ति पर सभी का धन्यवाद दिया गया बैठक में राजीव बंसल सुनील वर्मा सर्वेंद्र रस्तोगी सुनील जैन इंद्र मोहन बंसल कृष्ण कुमार मुदित बंसल सौरभ अग्रवाल (कोषाध्यक्ष iia) आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply