मेरठ 21 अक्टूबर (प्र)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक युवक पर योगीपुरम चौकी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस युवक को लेकर थाने पहुंची। भाजपा कार्यकर्ता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहटा रोड की तेज विहार निवासी सर्वेश उपाध्याय ने रविवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि विकास एन्क्लेव गली नंबर- नौ में एक मकान में धर्म परिवर्तन करने का काम काफी समय से चल रहा है जिसको लेकर वह पूर्व कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत कर चुका है। शिकायतकर्ता के अनुसार रविवार सुबह वह एक मकान के बाहर से निकल रहा था जहां उसने देखा कि एक युवक हिंदू धर्म के बारे में गलत बातें बोल रहा है। वहीं, लगभग 50 से अधिक महिला व पुरुष एक कमरे के अंदर प्रार्थना कर रहे हैं।
पीड़ित के अनुसार युवक लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लेकर योगीपुरम चौकी पर आ गई। लगभग छह घंटे से अधिक समय तक युवक योगीपुरम चौकी पर ही बैठा रहा।
सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे भाजपा नेता ने भी युवक पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को लेकर थाने आ गई भाजपा नेता के अनुसार आरोपी मूलरूप से केरल का रहने वाला है। भाजपा नेता और हिंदू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। आरोपी के मोबाइल से भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष का कहना है कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करा रहे हैं उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर आई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
