मेरठ 21 अक्टूबर (प्र)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले के सांसद, विधायकों ने अपने क्षेत्र में सड़कों, फ्लाईओवर और अंडरपास के प्रस्ताव बनाए हैं। प्रशासन ने ये प्रस्ताव को शासन को भेजे हैं। इसी वित्तीय वर्ष में इन प्रस्तावों के स्वीकार होने पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। इनके अलावा पूर्व में जनप्रतिनिधियों के भेजे गए प्रस्तावों को भी शासन ने स्वीकार कर लिया है। इसमें विभिन्न सड़कों का 148 करोड़ रुपए से चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
सूबे के सीएम योगी ने गत माह सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत, नई सड़कों की संभावना, सड़कों और रेल लाइनों पर फ्लाईओवर तथा अंडरपास के प्रस्ताव मांगे हैं, ताकि इन प्रस्तावों पर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा सके। साथ ही सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण का भी कार्य भी प्राथमिकता से हो सके।
सांसद अरुण गोविल, शहर विधायक रफीक अंसारी, कंट विधायक अमित अग्रवाल, मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, सरधना विधायक अतुल प्रधान, किठौर विधायक शाहिद मंजूर, हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक, सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद ने ऑनलाइन अपने प्रस्ताव प्रशासन को दिए। जिस पर प्रशासन ने सभी प्रस्तावों को शासन में भेज दिया है।
उधर, जिले की विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के पहले से भेजे प्रस्तावों को शासन ने मंजूर कर लोक निर्माण विभाग को इसकी संस्तुति भेज दी है। 148 करोड़ रुपये में विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। करीब 84 किलोमीटर सड़कों को चौड़ीकरण और सुदृढीकरण किया जाएगा।
इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण
परतापुर गगौल तीर्थ चंदसारा मार्ग
मोहिउद्दीनपुर से गेझा- सिवाल खास मार्ग
मलियाना लखवाया मार्ग
मवाना-फलावदा घटायन मार्ग
धीरखेडा- कैली मार्ग फलावदा-मंदवाड़ी मार्ग
जानी टीकरी से रसूलपुरगढ़ी होते हुए रोहटा तक
सिवाया भराला पनवाडी लावड़ मार्ग मुलीडा खपारसी मार्ग
शहर में कमिश्नरी चौक से यशोदा कुंज तक मार्ग