Tuesday, January 28

एडीएम सिटी ने दिए सख्त निर्देश, खिलाड़ियों को मिले स्वच्छ कमरे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 अक्टूबर (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रूस्तम ए जमा दारा सिंह कुश्ती हॉल में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रशासन ने 15 होटल बुक किए है। इसको लेकर अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह ने होटल संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने हिदायत दी है कि खिलाड़ियों को साफ-सुथरे रूम दिए जाएं। उनके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। रोजाना साफ सफाई व अन्य बातों का ध्यान रखा जाए।

68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता कल यानी 23 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो 27 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें 23 राज्यों से करीब 414 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इनमें 222 बालक व 192 बालिका शामिल है। इनके अलावा कोच व टीम मैनेजर समेत 90 सदस्यों का एक दल भी पहुंचेगा। इन सभी के ठहरने के लिए प्रशासन ने शहर में 15 होटल बुक किए है।

सोमवार को एडीएम नगर बृजेश सिंह ने सभी होटल के संचालकों और मैनेजर को कार्यालय पर बुलाकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होटल में करीब पांच दिन तक खिलाड़ी ठहरेंगे। सोमवार दोपहर से ही खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया है। ऐसे में हर दिन खिलाड़ियों के रूम की चादर जरूर बदली जाए रूम में हर समय पीने का पानी उपलब्ध रहना चाहिए। वॉशरूम पूरी तरह से साफ रहें और गर्म पानी का गीजर चालू रहें, ताकि खिलाड़ी गर्म पानी में भी नहा सके। इसी के साथ एडीएम ने हिदायत दी है कि किसी भी होटल में स्टाफ खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार ना करें। उनके साथ प्यार की भाषा का इस्तेमाल करें। फर्स्ट एंड बॉक्स भी उपलब्ध रहें, ताकि छोटी-मोटी दिक्कत होने पर परेशानी ना हो।

एडीएम ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों के लिए करीब 350 लोगों को लगाया गया है। इनमें अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल है। प्रतियोगिता और खिलाड़ियों की देखभाल के लिए उच्चाधिकारी लगातार नजर बनाए हुए है। खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply