मेरठ 22 अक्टूबर (प्र)। लोहिया नगर से हटाओ कूड़े का पहाड़, गांवड़ी ले जाओ कूड़ा गाड़ी…। कुछ ऐसे नारे लगाते हुए काजीपुर गांव के लोगों ने लोहिया नगर में कूड़ा डालने का विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को क्षेत्रवासी गौरव गुर्जर के नेतृत्व में हापुड़ रोड स्थित लोहिया नगर सब्जी मंडी के पास टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। घोषणा कर दी है कि धरना तभी समाप्त होगा जब लोहिया नगर कूड़ा डलना बंद हो जाएगा। धरने की जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार और प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह पहुंचे। धरना दे रहे लोगों से कहा कि लोहियानगर प्लांट का विस्तार करने जा रहे हैं। कूड़ा तेजी से निस्तारित किया जाएगा। एनटीपीसी का प्लांट बनने के बाद शहर का कूड़ा गांवड़ी में जाएगा और वहीं निस्तारित होगा।
धरना समाप्त करने को कहा। लेकिन गौरव गुर्जर और पार्षद आशीष चौधरी ने कहा कि अब कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। जब तक कूड़ा डालना बंद नहीं होगा धरना जारी रहेगा। सिटी मजिस्ट्रेट को इस संबंध में मांग पत्र भी सौंपा।
धरने पर किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरनजीत गुर्जर ने कहा कि लोगों के जीवन से नगर निगम खिलवाड़ बंद करे । कूड़े का पहाड़ नहीं, ये बीमारियों को घर है। काजीपुर, जाहिदपुर, लोहियानगर के लोग कैंसर, हैजा, टाइफाइड, उल्टी- दस्त, मलेरिया, पेट में दर्द, संक्रमण, डेंगू, टीबी और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बगल में पंडित बक्खी दास इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं व शिक्षकों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है।
पांच करोड़ का जुर्माना लगा पर नहीं चेते अफसर
गत महीने उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लोहिया नगर में कूड़ा निस्तारण न होने पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगा चुका है। इसके बाद भी नगर निगम अधिकारी नहीं चेते । एनजीटी की सुनवाई में जो कहकर आए थे, उस पर भी अमल नहीं किया। एनजीटी की सुनवाई के दौरान निगम अधिकारियों ने कहा था कि लोहिया नगर प्लांट का विस्तार करेंगे। 30 टन प्रतिघंटे कूड़ा छटाई की एक मशीन है, एक और नई मशीन लगाएंगे। इससे प्रतिदिन 20 घंटे प्लांट चलाकर 1200 टन कूड़े की छटाई करेंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ । दावा किया गया था कि कूड़ा की तौल के लिए धर्मकांटा स्थापित होगा। यह कार्य भी नहीं किया। कहा था कि कूड़े से छनने वाले लीचेट (गंदे पानी) के निस्तारण के लिए पिट बनाएंगे। लीचेट सड़क पर बह रहा है।