Sunday, December 22

होटल हारमनी में पकड़ा गया अवैध कसीनो, छह युवतियों समेत 21 पकड़े

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 अक्टूबर (प्र)। गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में गत रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कसीनो चलता पकड़ा। यहां दिल्ली और मुंबई की लड़कियां 100 टेबल लगाकर कसीनो चला रही थीं। पुलिस को छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ कॉइन बरामद हुए हैं। छह युवतियों और 15 रईसजादों से पूछताछ जारी है।  एसएसपी डा. विपिन ताड़ा को सूचना मिली कि होटल हारमनी इन में कसीनो चलाया जा रहा है, जिसमें दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों के लोग शामिल हैं। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के साथ इन सर्किल के थानेदार भी शामिल रहे।

जिस तरह किसी ने पुलिस को होटल में अवैध तरीके से कसीनो चलने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस होटल में रेड डालने पहुंची। उसी तरह पुलिस के छापेमारी की सूचना भी टीम पहुंचने से पहले लीक हो गई। पहले होटल में अंधेरा कर दिया गया था। जब वहां टीम पहुंची तो लोग भाग गए। कुछ लोग टेबल के नीचे छिप गए। जैसे ही टीम हारमनी इन होटल के प्रथम तल पर पहुंची तो वहां दिल्ली और मुंबई की युवतियां 100 टेबल लगाकर कसीनो चलाती मिलीं। ऑनलाइन पार्टी बुक की गई थी। यहां पर अर्द्धनग्न अवस्था में युवतियां डांस करती दिखीं। पुलिस ने मौके से छह युवतियों और 15 रईसजादों को हिरासत में लिया है। बाकी 35 से ज्यादा लोग फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि होटल में अवैध तरीके से कसीनो चल रहा था। होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस ने मौके से होटल मालिक नवीन अरोड़, अमित चांदना, राजीव गुलाटी, मोहित, कुणाल संग अन्य लोगों को पकड़ा है। होटल से क्रिप्टो करेंसी भी बरामद की गई है। जुआ अधिनियम के तहत 35 लोगों पर मुकदमा किया गया है। लेकिन जमानती अपराध होने के कारण कईयों को जमानत दे दी गई।

नौचंदी पुलिस को इस पूरी कार्रवाई से दूर रखा गया। नौचंदी पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो सकती है। इसको देखते हुए एसएसपी ने दूसरे थानों की फोर्स के साथ छापा लगवाया। छापा मारने के बाद नौचंदी थाना पुलिस को बुलाया गया। होटल नौचंदी थाना क्षेत्र में है। अब पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज भी देखेगी इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply