मेरठ 12 नवंबर (प्र)। गंगा स्नान के मद्देनजर एसपी यातायात ने रुट डायवर्जन कर दिया है। सभी भारी वाहन जिन्हें गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर या इससे आगे जाना है, यह सभी वाहन किठौर से मवाना होते हुए वाया बिजनौर होते हुए जाएंगे। इसको लेकर किठौर में यातायात पुलिसकर्मियों की डयूटी भी लगा दी गई है। सोमवार से यह डायवर्जन लागू कर दिया गया है।
एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गंगा स्नान को लेकर बृजघाट पर बड़ा मेला लगता है। जिसमें काफी संख्या में लोग दूर दराज से जाते है। ऐसे में यातायात व्यवस्था खराब न हो और लोगों को दिक्कत न हो इसलिए हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर के पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके रुट डायवर्जन किया गया है। यह रुट डायवर्जन भारी वाहनों के लिए रात को दस बजे से किया गया है जो स्थिति को देखते हुए फिलहाल 16 तक किया गया है। किठौर थाने के प्रभारी और सीओ को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिसकर्मियों की डयूटी भी लगा दी गई है।
कार्तिक पूर्णिमा मेला गढ़मुक्तेश्वर-2024 के चलते यातायात नियंत्रण के लिए वाहनों का रूट डायवर्जन 10 नवंबर दोपहर 12 बजे से 16 नवंबर 2024 तक लागू रहेगा.
बाह्य जनपद डायवर्जन प्लान-
दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात, दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल रोड सिकंदराबाद (बुलंदशहर) बुलंदशहर-नरौरा डिबाई-बबराला-बहजोई चन्दौसी होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा.
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात, मेरठ वाया मवाना रोड-मीरापुर बैराज-बिजनौर-सिटी-नगीना-धामपुर-कांठ-छजलैट होते हुए अपने गन्तवय को जायेगा.
मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात मुरादाबाद वाया छजलैट-कांठ-धामपुर-नगीना-बिजनौर-मीरापुर बैराज मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जायेगा. इसके अलावा मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया-नोगांवा सादत-नूरपुर-हल्दौर-बिजनौर-मीरापुर बैराज-मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जाया जा सकेगा.
गजरौला से दिल्ली एंव गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात, गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा-चांदपुर हल्दौर बिजनौर-मीरापुर बैराज मवाना-मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तव्य को जायेगा.
मेरठ से बुलन्दशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायात, किठौर (मेरठ) वाया मुदाफरा-टियाला अन्डर पास-ततारपुर चौराहा-सोना पट्रोल पम्प चौराहा (एन०एच० 334) – गुलावटी-नरौरा-बबराला-बहजोई चन्दौसी के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगा.
गाजियाबाद से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायात, जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगा.
वहीं हापुड से बुलन्दशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले वाहन, सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेंगे.