Monday, December 23

मेरठ के छात्र की अहमदाबाद में हुई हत्या, घर पहुंचा शव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 नवंबर (प्र)। मेरठ के तिरुपति गार्डन निवासी कारोबारी पंकज जैन के इकलौते बेटे प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में बीच सड़क हत्या कर दी गई। मेरठ में सोमवार सुबह 3 बजे घरवालों को कॉलेज से फोन आया। तब इस हादसे की जानकारी हुई। जैसे ही प्रियांशु के पापा पंकज और मम्मी रेनू ने ये खबर सुनी पैरों तले जमीन खिसक गई।
मां को अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ कि उसने जो सुना वो सच है। अभी दिवाली पर उसका लाड़ला बेटा घर आया था। 4 नवंबर को वापस गया था। तब कहा था कि मम्मी न्यू ईयर मनाने जल्दी आऊंगा। लेकिन घरवालों को क्या पता था कि अब पूरा परिवार कभी साथ नया साल नहीं मना पाएगा।

सोमवार को पूरा दिन प्रियांशु के घर पर रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहा। पापा पंकज जैन अलसुबह ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। वहीं घर पर प्रियांशु की बहन और दूसरे रिश्तेदार भी पहुंचे। प्रियांशु के मौसाजी राजीव गोयल जो थापर नगर में रहते हैं वो पूरे परिवार को संभाले हुए हैं।
पंकज भाईसाहब व अन्य लोग अहमदाबाद गए हैं। ये सब कैसे क्या हुआ हम कुछ नहीं कह सकते। पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन हमारा तो सब कुछ चला गया। प्रियांशु परिवार का इकलौता बेटा था। रविवार को दिन में परिवार की प्रियांशु से आखिरी बार बात हुई थी। प्रियांशु रोजाना पूरे परिवार से ग्रुप कॉलिंग पर बात करता था। रविवार को दिन में पूरी फैमिली जुड़ी और बात हुई। लेकिन वो प्रियांशु की अपने परिवार के साथ आखिरी कॉल बन गई।

पल्लवपुरम थाना खेत्र में सोफीपुर-लावड़ मार्ग स्थित तिरूपति गार्डन कालोनी में बी-9 निवासी कारोबारी पंकज जैन के परिवार में उनकी पत्नी रेनू जैन, बड़ी बेटी गितिका जैन और करीब 24 वर्षीय बेटा प्रियांशु जैन हैं। पंकज जैन का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रेक्टर के स्पेयर पार्टस का कारोबार है।बेटी गितिका कंपनी में कार्यरत है, जबकि पत्नी रेनू जैन घरेलू महिला है। पुत्र प्रियांशु जैन अहमादाबाद के कालेज में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। अहमदाबाद में रविवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। कारोबारी का बेटा वहां पर एमबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।

राजीव गोयल ने बताया कि छात्र छात्र प्रियांशु की डेड बॉडी मंगलवार तड़के तीन बजे मेरठ पहुंच गई थी। पिता पंकज जैन बेटे की बॉडी लेकर आए हैं। पहले अहमदाबाद से दिल्ली तक फ्लाइट से शव आया, फिर दिल्ली से मेरठ गाड़ी से लाया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply