मेरठ 25 नवंबर (प्र)। मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री पर छापेमारी की गई है। वहीं फैक्ट्री पर हंगामा भी हुआ है। मेरठ के पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक की हापुड़ रोड स्थित फैक्ट्री में रविवार को मीट की सैंपलिंग की गई। बताया जा रहा है कि नोएडा के दादरी में शाहिद अखलाक की फैक्ट्री की पैकेजिंग में प्रतिबंधित पशु का मीट मिला था। गाजियाबाद के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग पर यह कार्रवाई की गई है। देर शाम तक फैक्ट्री में सैंपलिंग का काम चल रहा था।
15 दिन पूर्व नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के लोहारली टोल प्लाजा पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल से आ रहा मीट से भरा कंटेनर पकड़ा था। जांच में मीट प्रतिबंधित पशु का मिला और पैकिंग मेरठ के शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री की मिली थी।
पिछले दिनों एनसीआर में जिस मीट फैक्ट्री पर एक्शन हुआ है। वहीं से पकड़े गए एक व्यक्ति ने पूर्व सांसद की मीट फैक्ट्री अलसाकिब का नाम लिया है। इसी के आधार पर रविवार को यहां मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ कोतवाली भी पहुंचे है। हंगामा करने वाले लोगों को शांत कराया। वहीं फैक्ट्री के मालिक शाहिद अखलाक भी मोके पर पहुंचे। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री पर गाजियाबाद से एक संगठन से जुड़े कुछ लोग पहुंच गए। हंगामा होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे बात की। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि संगठन के लोगों से बात की जा रही है, उसके बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है।
अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग उ० प्र० के पूर्व उपाध्यक्ष, मुकेश सिद्धार्थ ने भी अपना बयान जारी किया है। मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि काफी समय से जनपद मेरठ व पश्चिम उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में मीट माफियाओं द्वारा मीट का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा लगातार की जा रही थी।
मेरठ में मीट माफिया शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री अल साकिब में पिछले कई वर्षों से मीट का अवैध कारोबार चल रहा था। मेरे द्वारा प्रशासन को व प्रदेश सरकार को लगातार शिकायत की जा रही थी किंतु तमाम शिकायतों के बावजूद मीट के अवैध कारोबार पर कोई रोकथाम स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं लगाई गई।
टीम में आए सुमित शर्मा ने बताया कि वो गौरक्षा दल गाजियाबाद का जिला प्रधान हैं। कहा कि मेरठ में इस अलसाकिब एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से गौमांस भारी मात्रा में एक्सपोर्ट होता है। गौमांस की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग होती है। अभी दादरी थाना क्षेत्र में यहां का एक कंटेनर हमने पकड़ा था। एसपीजी कोल्ड स्टोर में हमने ये कंटेनर पकड़ा था। जब उसकी एफएसएल रिपोर्ट आई तो जांच में पता चला कि वो गौमांस था। अलसाकिब से ये सारा गौमांस आता है। इसकी हमारी पास एफएसएल रिपोर्ट भी है। पूर्व सांसद और मेयर रहे शाहिद अखलाक की ये फैक्ट्री है। जो काफी विवादित रहे हैं। कहा कि ये इस तरह गौवंशों का कटान कर यूपी में माहौल खराब करना चाहते हैं। यहां के फफूंडा अस्पताल के सरकारी डॉक्टर भी इसमें संलिप्त है उनकी जांच कर एक्शन लिया जाए।
वहीं मौके पर पहुंचे सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट व पशुपालन विभाग के अफसरों ने मिलकर मीट फैक्ट्री में अंदर से मांस के नमूने लिए हैं। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।