मेरठ 04 दिसंबर (प्र)। बिजली बिल बकाए उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से आरंभ होने जा रही है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने कहा कि घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के लगभग 33,37,838 उपभोक्ताओं को अधिभार में छूट का लाभ मिलेगा। उन उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा जो प्रथम चरण में, पंजीकरण कराएंगे। मेरठ के दोनों जोन में 4,27,694 उपभोक्ता इसके दायरे में हैं। प्रबंध निदेशक ने कहा कि हर उपभोक्ता तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 14 जनपदों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर- घर योजना की मुनादी कराना सुनिश्चित करें। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा आदि से योजना के बारे में घोषणा कराई जाए।
किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए, निजी नलकूप में 31 मार्च 2023 तक के बकाए विद्युत बिलों के विलंबित विद्युत अधिभार मे छूट लेने के लिए सात मई 2024 से पंजीकरण कराए जा रहे हैं। एकमुश्त समाधान योजना में घरेलू (एलएमवी – एक ), वाणिज्यिक (एलएमवी – दो) निजी संस्थान (एलएमवी – 4 बी), औद्योगिक (एलएमवी-6) और स्थानीय, विच्छेदित उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में अधिभार में छूट से राहत मिलेगी।
तीन चरणों में लागू होगी योजना : योजना में पहले चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर, उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत तक की छूट मिलेगी। छूट की दर चरणों के अनुसार घटती जाएगी, जिससे पहले पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। इसके बाद उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान एकमुश्त या किश्तों में कर सकते है । विलंबित भुगतान अधिभार में, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए, एकमुश्त भुगतान पर प्रथम चरण में 100 प्रतिशत छूट, द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत और तृतीय चरण में 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं, किश्तों मे भुगतान पर प्रथम चरण में छूट क्रमशः 75 प्रतिशत, 65 प्रतिशत और 55 प्रतिशत होगी। वाणिज्यिक, औद्योगिक और निजी संस्थानों के लिए यह छूट कमशः 60 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 40 प्रतिशत होगी। योजना में पंजीकरण कराने के लिए उपभोक्ता खंड, उपखंड कार्यालय, जनसेवा केंद्र या वेबसाइट www.uppcl.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
हेल्प डेस्क की स्थापना
शहरी बिजली आपूर्ति व्यवस्था के पुनर्गठन का कार्य जोरों पर चल रहा है। मंगलवार को कई स्थानों पर हेल्प डेस्क कार्यालय को अंतिम रूप दिया गया। पांच स्थानों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। इसमें विश्वविद्यालय रोड, गंगानगर, माधवपुरम और कंकरखेडा बिजली उपकेंद्र शामिल हैं। यहां पर बिलिंग और बिजली आपूर्ति में व्यवधान संबंधी शिकायतें दर्ज की जाएंगी।
एकमुश्त समाधान योजना के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं की संख्या
क्षेत्र उपभोक्ताओं की संख्या
मेरठ प्रथम 80159
मेरठ द्वितीय 347535
गाजियाबाद प्रथम 51143
गाजियाबाद द्वितीय 175592
गाजियाबाद तृतीय 79722
बुलंदशहर 447506
मुजफ्फरनगर 442940
सहारनपुर 354128
नोएडा 141104
मुरादाबाद 669236
गजरौला 548773