Sunday, December 22

दायमपुर में 10 हजार मीटर सरकारी जमीन से छुड़ाया कब्जा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 दिसंबर (प्र)। दून हाईवे के पास दायमपुर गांव में नगर निगम की टीम ने 50 सालों से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। एसडीएम सदर समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। विरोध करने का प्रयास किया गया, मगर कंकरखेड़ा पुलिस ने चेतावनी देकर शांत कर दिया। प्राइवेट जेसीबी से दीवार तोड़ने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में थाने पहुंचाया।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दून हाईवे स्थित दायमपुर गांव के बाहरी ओर सालों पुराना कंकरखेड़ा निवासी संजीव जैसवाल का ईंट भट्ठा है। वर्तमान में ईंट भट्ठा आठ वर्षों से बंद है। इसी परिसर में संजीव जैसवाल ने फैक्ट्री लगा रखी है। करीब एक वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व नगर निगम में शिकायत की थी कि ईंट भट्ठा के आसपास हजारों मीटर सरकारी जमीन पर भट्ठा स्वामी ने कब्जा कर रखा है। तभी से इसमें जांच पड़ताल चल रही थी।

गुरुवार को एसडीएम सदर, नगर निगम से संपत्ति अधिकारी भोलनाथ समेत कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम और दौराला थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां खसरा नंबर – 606 को चेक किया। जमीन की पैमाइश की गई, जिसमें नगर निगम ने 10 हजार स्क्वायर मीटर जमीन सरकारी बताई। इसी दौरान एक युवक प्राइवेट जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा और कब्जे वाली बाहरी दीवार का एक कोना तोड़ दिया। जिसका भट्ठा स्वामी ने विरोध किया तो पुलिस ने युवक को हिरासत में थाने पहुंचाया। उसके बाद निगम की टीम ने 70 मीटर लंबी और सात फीट ऊंची दीवार और मुख्य गेट को तोड़ते हुए अंदर मजदूरों के लिए बने पुराने कमरों को भी ध्वस्त कर दिया । उसके बाद निशान लगाकर सीमेंट के पिलर गाढ़कर टीम वापस चली गई। नगर निगम के संपत्ति अधिकारी भोलानाथ ने बताया कि नगर निगम ने अपनी 10 हजार स्क्वायर मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है।

ईंट भट्ठा स्वामी संजीव जैसवाल का कहना है कि वर्षाे पुराना दायमपुर में हमारा ईंट भट्ठा है। फिलहाल भट्ठा आठ सालों से बंद है। ईंट भट्ठे के आसपास हमारी करीब 14 हजार स्क्वायर मीटर जमीन है। कोर्ट से स्टे भी है। मगर, प्रशासनिक और नगर निगम के अधिकारियों ने कोर्ट स्टे को भी नहीं माना। 10 हजार स्क्वायर मीटर जमीन को नगर निगम ने अपनी बताकर सबकुछ ध्वस्त कर दिया। मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply