मेरठ 19 दिसंबर (प्र)। आयकर विभाग ने आज सुबह शहर के बड़े प्रकाशक के साकेत स्थित कोठी, प्रेस और ऑफिस पर छापेमारी की है। बताया गया कि अरिहंत प्रकाशन के दफ्तर और मालिकों के आवास पर आयकर विभाग की टीम कई गाड़ियों में पहुंची और कार्रवाई शुरू कराई। आयकर की टीमें उनके यहां दस्तावेज खंगाल रही है।
अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन साकेत में कोठी नंबर 147 में रहते हैं। इनके तीन बेटे दीपेश जैन, रितेश जैन और प्रवेश जैन पूरे व्यापार का संचालन करते हैं। कॉम्पिटेटिव बुक पब्लिकेशन में अरिहंत प्रकाशन देश के 5 बड़े पब्लिशर्स में नाम है। अरिहंत प्रकाशन बड़े प्रकाशकों में गिना जाता है। देशभर में इनकी छापी किताबें, गाइडें और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों की पुस्तकें चलती हैं। वहीं लगातार शहर में उद्यमियों के यहां इनकम टैक्स की रेड से खलबली मची है। अरिहंत प्रकाश की प्रेस टीपी नगर थाना क्षेत्र में बागपत रोड पर है।
सुशांत सिटी में मनोज सिंघल के यहां भी टीम छापा मारने पहुंची है। बताया जा रहा है कि मनोज सिंघल अरिहंत प्रकाशन के लिए जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम देखते हैं। इसलिए टीमें वहां भी गई हैं। साथ ही टीम अरिहंत प्रकाशन के टीपी नगर के ऑफिस और दिल्ली मेरठ बाईपास स्थित प्रेस पर भी पहुंची है। सभी जगह टीमों ने एक साथ रेड डाली है।
बताते चले कि इससे पहले विश्वकर्मा ग्रुप के डायरेक्टर और संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष कमल ठाकुर के यहां जांच के बाद आयकर की एक टीम लौट गई। हालांकि बुधवार को दूसरे दिन ग्रुप में पार्टनर संजय जैन और मेरठ मॉल स्थित तीनों पार्टनरों के ऑफिस में रेड जारी रही। कार्यालय और घर में विभिन्न दस्तावेजों की जांच की गई। कमल ठाकुर के घर से कैश, ज्वेलरी और सोने की गिन्नी बरामद की गईं।
जैन समाज और भाजपा नेताओं ने पहुंचकर जताया विरोध
वहीं तमाम भाजपाई अरिहंत प्रकाशक के मालिक योगेश जैन की साकेत की कोठी पर पहुंची। भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज के साथ स्थानीय पार्षद रचित गुलाटी, जैन समाज के लोग योगेश जैन से मिलने पहुंचे।
सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि हम लोग यहां किसी सरकारी काम में बाधा डालने नहीं बल्कि अपने समाज के प्रमुख व्यक्ति योगेश जैन से मिलने आए हैं। लेकिन यहां आयकर विभाग की जो टीमें जो अफसर हैं उन्होंनें हमें उनसे मिलने से रोका। हमें अदंर नहीं जाने दिया। जब यहां पर काफी लोग जुट गए और छापामार टीम को लगा कि माहौल खराब होगा तो उन्होंने योगेश जैन से हमारी मुलाकात कराई है। उनके साथ संदीप रेवड़ी, विवेक वाजपेयी सहित अन्य भाजपाई भी पहुंचे। रितुराज जैन ने कहा कि योगेश जैन बड़े समाजसेवी है। गौशालाओं से लेकर तमाम सामाजिक कार्यों में सेवा करते हैं। कहा कि आयकर विभाग का टार्गेट केवल वैश्य समाज, जैन समाज पर है।