Saturday, July 5

हापुड़ अड्डे पर नाला निर्माण को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध, हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 दिसंबर (प्र)। हापुड़ अड्डे पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। गुरुवार को सूर्या प्लाजा के पास नाला निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए। उन्होंने टीम का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता समेत कई और व्यापारी भी आ गए। हंगामा बढ़ते देख एनएचएआइ की टीम बिना अतिक्रमण हटाए वापस लौट गई।

अजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सड़क चौड़ीकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं। उनका विरोध ये है कि एनएचएआइ सूर्या प्लाजा की तरफ 18 मीटर और दूसरी तरफ 17 मीटर तक सड़क का चौड़ीकरण कर रहे हैं। व्यापारी चाहते हैं कि चौड़ीकरण का कार्य डिवाइडर से दोनों तरफ बराबर किया जाए। हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

वहीं, इस मामले में एनएचएआइ गाजियाबाद खंड के सहायक अभियंता रईस अहमद का कहना है कि सूर्या प्लाजा के सामने नाला बनाने का कार्य किया जा रहा है। नाले से पहले अतिक्रमण है। इसे हटाना पड़ेगा। इसके लिए सूर्या प्लाजा के व्यापारियों को पहले जानकारी दी जा चुकी है। अब पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। विरोध करने वाले व्यापारियों में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री दलजीत सिंह, अंकुर गोयल, पार्षद संदीप गोयल रेवड़ी, अंकित गुप्ता, सुधांशु महाराज सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply