मेरठ 21 दिसंबर (प्र)। शहर के सबसे प्रतिष्ठित एवं प्रथम सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित स्कूल गुरू तेग बहादुर स्कूल वेस्ट एण्ड रोड़ का वार्षिक समारोह अपूर्व उल्लास और उत्साह के संग छात्रों अभिभावकों और अतिथियों की भारी उपस्थिति के बीच धूमधाम से संपन्न हुआ।
आज सुबह से ही स्कूल के काबिल और सर्वगुण प्रधानाचार्य डा0 कर्मेन्द्र सिंह की देखरेख में स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम जो शुरू हुए वो समापन तक जारी रहे। शाम 4 बजे इन्दर जीत सिंह सलवान की अध्यक्षता और मेडम हर्षित साहनी के संचालन में शुरू हुए मुख्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम लोकसभा सदस्य डा0 राजकुमार सांगवान कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल तथा सीबीएसई बोर्ड के ज्वाइंट सेकेट्री आरके सिंह प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डा0 मैराजुद्दीन वरिष्ठ राजनेता चौधरी यशपाल सिंह सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई लाला रामानुज वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट पूर्व पार्षद सतीश शर्मा ठाकुर प्रतीश सिंह अमित नागर अश्वनी ठाकुर डा0 गलेन्द्र शर्मा चौधरी बिजेन्द्र सिंह सिटी वोकेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एनपी सिंह राकेश मिश्रा दीपक शर्मा सदर व्यापार मंडल के महामंत्री विक्की दुआ रविन्द्र पाल सिंह आदि की गरिमामय उपस्थिति के बीच सर्वप्रथम अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर अपने सारगर्भित संबोधन में डा0 राजकुमार सांगवान और कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल तथा सीबीएसई बोर्ड के ज्वाइंट सेकेट्री आरपी सिंह आदि ने स्कूल के बच्चों के उत्साह और उमंग तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा और बच्चों को सही राह दिखाने व उच्च शिक्षा देने के लिए डा0 कर्मेन्द्र सिंह की मुक्तकंठ से सराहना की।
मुख्य अतिथि एमपी लोकसभा डा0 राजकुमार सांगवान व अमित अग्रवाल के संबोधन के दौरान बार बार सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। प्रधानाचार्य डा0 कर्मेन्द्र सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने आकर बच्चों का उत्साह और हमारा सम्मान बढ़ाया है उसके लिए हम सहदेव आपके आभारी रहेंगे और कोशिश करेंगे कि हम आपकी भावनाओं पर खरे उतरे।
वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्कूल को बड़े ही सुन्दर तरीके सजाया और संवारा गया था। स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी उत्साह और उमंग दिखाई दी।