मेरठ 21 दिसंबर (प्र)। कैंटोनमेंट बोर्ड ने छावनी क्षेत्र के पांच वार्डों (4,5,6,7 और 8) की सफाई का ठेका निजी हाथों को सौंप दिया है। अब आउटसोर्सिंग फर्म श्रीराम कंस्ट्रक्शन इन सभी वार्डों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करेगी। कैंट बोर्ड ने ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को बुलाई गई स्पेशल बोर्ड बैठक में इसके लिए अनुमोदन कर दिया।
बैठक में पहुंचे कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कई मुद्दों के साथ रैपिड ट्रेन के लिए दी गई कैंट की जमीन के बदले में एनसीआरटीसी द्वारा मुआवजे के तौर पर कैंट क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों की याद दिलाई। उन्होंने इसके लिए जल्द बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की, ताकि एनसीआरटीसी से 57 करोड़ रुपये के काम कराए जा सके। आबूलेन का पार्किंग ठेका 11 लाख में छोड़ दिया। कैंटोनमेंट अस्पताल के कंपाउंडर प्रदीप को फार्मासिस्ट बनाया गया लेकिन दूसरे कंपाउंडर सुनील की सीबीआई जांच पेंडिंग होने के चलते प्रमोशन नहीं किया गया। बैठक में सीईओ जाकिर हुसैन, मनोनीत सदस्य डॉ. सतीश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर, एई पीयूष गौतम व राजस्व अधीक्षक आदि रहे। सांसद अरुण गोविल और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी बाहर होने के चलते बैठक में भाग नहीं ले सके।
छावनी में चल रहे अवैध गैराज पर होगी कार्रवाई
बोर्ड बैठक में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने छावनी क्षेत्र में चल रहे अवैध मोटर गैराजों को लेकर चिंता जताई। इस पर सीईओ जाकिर हुसैन ने राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन से सभी गैराजों का सर्वे करके रिपोर्ट मांगी ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। अमित अग्रवाल ने छावनी क्षेत्र से झुग्गी-झोपड़ी वालों की भी लिस्ट तैयार करने की मांग की ताकि इन्हें पक्के मकान दिलाए जा सकें।
जमीन के बदले विकास कराए जाने का था समझौता
एनसीआरटीसी ने रैपिड रेल परियोजना के लिए जमीन के लिए कैंट बोर्ड के साथ 2022 में जमीन अधिग्रहण का समझौता किया था, जिसके अंतर्गत 57.69 करोड़ रुपये मूल्य के कार्य कैंट क्षेत्र में करवाये जाने थे। इन कार्यों में माल रोड का चौड़ीकरण, सप्लाई डिपो के पास की सड़क, बुचरी रोड की सड़क, रेसकोर्स रोड की सड़क के निर्माण सहित आबू नाले के तीन छोटे पुलों के पुन निर्माण और सभी 8 वार्डों में कुल 16 सार्वजनिक सुलभ शौचालयों का निर्माण, बंगला संख्या 180 आबूलेन में एक कॉमर्शियल कॉम्लेक्स, सदर सब्जी मंडी में एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स सहित रेलवे रोड व आबू नाले के किनारे दुकानें बनाने और मंगल पांडे बाजार में फड़ बनाने के प्रस्ताव शामिल थे।
7.20 करोड़ रुपये में दिया सफाई का ठेका
कैंट बोर्ड ने वार्ड संख्या 4, 5, 6, 7 और 8 की सफाई का ठेका आउटसोर्स फर्म श्रीराम कंस्ट्रक्शन को 7.20 करोड़ रुपये में एक साल के लिए छोड़ा है। सीईओ जाकिर हुसैन ने बोर्ड बैठक में इसकी जानकारी दी, जिसका बोर्ड ने अनुमोदन कर दिया। सीईओ जाकिर हुसैन ने बताया के वार्ड संख्या 1, 2,व 3 की सफाई कैंट बोर्ड के कर्मचारी ही करेंगे।