Thursday, November 13

सुहैल गार्डन कॉलोनी में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या, पत्नी-पत्नी, 3 बेटियों को पत्थर काटने वाली मशीन से काटा, बेटियों की बेड में छुपाई लाश

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 जनवरी (प्र)। लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सभी शव घर के अंदर पाए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इन हत्याओं को किसने और किस मकसद से अंजाम दिया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की गहनता जांच जारी है। घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीमें भी पहुंची हैं। साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से भी सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है।

गुरुवार को घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी। पड़ोसियों ने भी एक दिन से परिवार को नहीं देखा था।

मोईन किराए के मकान में रहता था। घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था। मकान 70 वर्ग गज में बना हुआ है। दरवाजे को तोड़ने के बाद भाई अंदर पहुंचा। जमीन पर कपड़े और सामान बिखरे हुए थे। दरवाजे के सामने ही एक कमरा था, पास में छोटा सा किचन। कमरे में जमीन पर बेड के पास मोईन और उनकी पत्नी की लाश थी, जो चादर की गठरी में बंधी थी। उनके गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि परिवार के 5 लोगों की पत्थर काटने से मशीन गला काटा गया है। पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। मरने वालों में पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। आसमा उसकी तीसरी पत्नी थी।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घर की तलाशी ली। ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी पहुंचे। शुरुआती जांच में हत्या का शक मोईन के भाई पर है। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक झोलाछाप डॉक्टर भी रडार पर है।

देर रात आसमा के भाई शमीम ने तहरीर दी। जिसमें आसमा की देवरानी नजराना, दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। नजराना को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, मोईन की तीन शादी हुई थी। करीब 15 साल पहले उसने पहली शादी जफरा नाम की लड़की से की। एक बेटी इल्मां को जन्म देने के बाद जफरा की मौत हो गई। बीमार रहती थी। इस समय बेटी अपनी बुआ के साथ किठौर में रहती है। दूसरी शादी 11 साल पहले मोईन ने नारा से की। लेकिन आए दिन के झगड़ों के बाद उसका तलाक हो गया। फिर उसने आसमा से शादी की। आसमा पहले से शादीशुदा थी। आसमा से तीन बेटियां हुईं।

लोगों का कहना है कि मोईन की छोटी बच्चियों की तबीयत खराब चल रही थी। एक मौलवी का घर पर आना जाना था। पुलिस ने मोईन के भाई को हिरासत में ले लिया है। उस पर भी हत्या का शक जताया जा रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply