मेरठ 07 मार्च (प्र)। परिवहन निगम होली के अवसर पर आठ मार्च से 18 मार्च तक अलग-अलग रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। शुरुआत में लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
वहीं होली के एक दिन पूर्व और होली के बाद दो दिन तक आसपास के जनपद जैसे मुजफ्फरनगर, दिल्ली, आगरा, बरेली, नोएडा जैसे रूटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि जरूरी कार्य को छोड़कर चालक, परिचालक और मेंटीनेंस स्टाफ का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। कहा कि लगातार ड्यूटी करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा गया है कि जिस रूट पर पर्याप्त यात्री बस अड्डे पर हों, वहां के लिए तत्काल बसें उपलब्ध कराई जाएं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोमपाल सिंह ने बताया कि अलग-अलग रूटों पर बसों की व्यवस्था कर ली गई है। आठ मार्च से इसे लागू किया जाएगा। बसों के अतिरिक्त फेरे लगवाए जाएंगे।
सोहराब गेट से चलेंगी बसें
रूट बसों की संख्या
मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ 20
कौशांबी, गोरखपुर 10
बरेली 30
प्रयागराज 4
कानपुर 6
मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर 12
आजमगढ़ 2
मथुरा 4