मेरठ 19 मार्च (प्र)। महानगर भाजपा का अध्यक्ष घोषित होने के उपरांत जिस उच्चस्तर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक रस्तोगी का पार्टी के बड़े पदाधिकारियों सांसद विधायक जन प्रतिनिधियों और मतदाताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है वो उनकी लोकप्रियता और पूर्व में किये गये कार्यों को एवं मतदाताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उनकी पकड़ दर्शाता है। लेकिन श्री विवेक रस्तोगी द्वारा अपने निर्वाचन के बाद जनसंघ काल के नेताओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेने तथा अगर कोई परेशानी है तो उसका समाधान कराने की बात कहीं है वो अपने आप में अनुकरर्णीय व प्रशंसा योग्य है।
बताते चले कि जनसंघ के शुरूआती दौर से जुड़े कंकरखेड़ा निवासी वरिष्ठ नेता रहे हदय प्रकाश बीते दिनों हमारे बीच नहीं रहे। आजादी के बाद जनसंघ का गठन देशभक्त नागरिकों और आजादी बनाये रखने के लिए कुछ भी कर गुजरने का संकल्प कर जिन्होंने संघर्ष किया उन्हें सम्मान देने और अगर कोई परेशानी है तो उसके हल करने का आहवान हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नेता और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया था मगर उसका सही पालन अब होता नजर आ रहा है। क्योंकि एक खबर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने अपने दायित्व ग्रहण के पश्चात दूसरे दिन भी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ये सभी हमारे संगठन की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके अथक परिश्रम और समर्पण से भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। विवेक रस्तोगी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत जनसंघ कालीन पूर्व महानगर अध्यक्ष केएल आनंद से मिलकर की। उन्होंने संगठन के स्वर्णिम अतीत और पार्टी की जड़ों को और मजबूत करने की दिशा में चर्चा की। इसके पश्चात उन्होंने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज से मुलाकात कर संगठन की भावी योजनाओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। तद्पश्चात वो पूर्व राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश सिंहल, अरुण वशिष्ठ, भाजपा प्रदेश मंत्री देवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल तथा क्षेत्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वर्षा कौशिक पूर्व महिला आयोग सदस्या राखी त्यागी से भी भेंट की और सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर विवेक रस्तोगी ने कहा, वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमारी पार्टी की पूंजी हैं।
विवेक रस्तोगी की प्रशंसा की
विवेक रस्तोगी जी की प्रशंसा भाजपा सर्मपित मतदाता भी कर रहे है और उन्होंने जो अच्छी शुरूआत की है उससे लगता है कि वो गली मौहल्लों में निवास कर रहे जनसंघ काल के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं जिन्होंने अपने जीवन के स्वर्णीम वर्ष पार्टी और जनमानस के हित में लगा दिये उन्हें ढूंढ ढूंढ कर बुलाईयें और एक सम्मेलन आयोजित कर उनका सम्मान कीजिए अगर उनकी कोई समस्या है तो उसका समाधान आपके द्वारा किया जाए तो यह भाजपा को मजबूत करने और भविष्य में होने वाले चुनावों में आपकी पार्टी का जनाधार मजबूत करने में महत्वपूर्ण प्रयास होगा।
(प्रस्तुतिः अंकित बिश्नोई सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री व मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य)

1 Comment
Creative photography often focuses on revealing the beauty of the body lines.
It is about light rather than surface.
Professional photographers use subtle contrasts to reflect mood.
Such images celebrate authenticity and personality.
https://xnudes.ai/
Every shot aims to show emotion through form.
The intention is to present inner grace in an elegant way.
Audiences often admire such work for its depth.
This style of photography blends emotion and vision into something truly unique.