मेरठ 20 मार्च (प्र)। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भरने वाली हत्यारोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया।
शाम को यहां से जेल ले जाते वक्त दोनों हत्यारोपियों की कचहरी में वकीलों ने पिटाई कर दी। भारी हंगामे के बीच पुलिस फोर्स ने बमुश्किल दोनों को कचहरी परिसर से निकाला। इस दौरान पुलिस और वकीलों के बीच भी धक्कामुक्की हुई। इस हंगामे की वीडियो भी वायरल हो गई।
सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या में ब्रह्मपुरी पुलिस ने मंगलवार को पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया था। बुधवार को दोनों को पुलिस ने एसीजेएम-2 की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। इस दौरान कचहरी परिसर में अचानक अधिवक्ताओं का जमावड़ा बढ़ने लगा।
पुलिस फोर्स बुलाई हत्यारोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के खिलाफ वकीलों और कुछ अन्य लोगों का गुस्सा भड़क गया। भीड़ बढ़ती देखकर वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित की गई, जिसके बाद कई थानों की फोर्स और पुलिस लाइन से फोर्स को कचहरी भेजा गया।
दनादन थप्पड़ मारे हत्यारोपी साहिल और मुस्कान को पुलिस सुरक्षा में कचहरी से बाहर ले जाया जा रहा था, तभी भीड़ ने साहिल और मुस्कान पर हमला कर दिया। साहिल के बाल पकड़कर खींच लिया और दनादन थप्पड़ मारे। महिला पुलिसकर्मियों के बीच मुस्कान से भी कुछ लोगों ने मारपीट की।
कार पर चढ़कर साहिल पर टूट पड़ी भीड़, कपड़े फाड़े
मारपीट के दौरान पुलिस कर्मियों ने साहिल को बचाते हुए एक कार की साइड में ले लिया, मगर कुछ वकील कार पर चढ़ गए और फिर साहिल पर टूट पड़े। साहिल के कपड़े तक फाड़ दिए गए। पुलिस ने किसी तरह से सुरक्षा घेरा बनाकर साहिल और मुस्कान को कचहरी से बाहर निकाला।
साहिल की नानी ने कहा- वो शराब पीता था, लड़की के बारे में पता नहीं
नानी ने कहा- जब हत्या की बात कही जा रही है, तब मैं घर में नहीं थी। ऊपर के हिस्से में उसका कमरा है। वह नशा करता है, शायद कभी-कभी शराब पी लेता है। वह किसी से बात नहीं करता था। मुझे किसी लड़की के बारे में कभी कुछ बताया नहीं।
पुलिस जब साहिल के घर पहुंची, तब घर में सिर्फ बुजुर्ग नानी मिली। साहिल की मां की 18 साल पहले मौत हो चुकी है। पिता ग्रेटर नोएडा में जॉब करते हैं। साहिल का बड़ा भाई आशीष भी लंदन में जॉब करता है। साहिल से छोटा भाई पढ़ रहा है, एक बहन है, जोकि दिल्ली में जॉब करती है। साहिल बीकॉम करने के बाद CA की तैयारी कर रहा है।
मां ने कहा- मुस्कान को फांसी होनी चाहिए
मुस्कान के पिता प्रमोद ने कहा- साहिल हमारी बेटी को पिछले 2 साल से नशा लाकर देता था। इंजेक्शन, गांजा। दरअसल, एक दिन मैं अचानक मुस्कान के घर पहुंचा। वहां सिगरेट की महक फैली थी। मैंने पूछा तो उसने कहा कि पापा कोई बगल के घर में पी रहा होगा। मुझे पता नहीं। वह रोते हुए कहते हैं कि हम उसकी गलतियों को छिपाते थे।
मां कविता ने कहा- मेरी बेटी ने सौरभ के साथ बहुत गलत किया। सौरभ करोड़पति घर से था। मगर उसने मुस्कान के लिए अपना घर और सब कुछ छोड़ दिया था। मेरी बेटी ने बहुत गलत किया है। मुस्कान भले ही मेरी बेटी है, मगर यही कहूंगी कि उसको फांसी होनी चाहिए। इससे कम की सजा नहीं होनी चाहिए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरी में प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस तरीके से हत्या करने वाली मुस्कान बड़ी शातिर है। उसने दिव्य शक्ति और पारलौकिक शक्तियों का हवाला देकर प्रेमी को झांसे में लिया और कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने का आदेश दिया है। पुलिस को भी उसने यही बताया कि मैंने सौरभ की हत्या नहीं, बल्कि वध किया है।