Saturday, July 12

50 करोड़ से एलीवेटेड रोड बनाने की तैयारी शुरू, बच्चा पार्क से जली कोठी तक होगा निर्माण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 मार्च (प्र)। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने हैकेथॉन में प्रस्तावित आठ सड़कों की डीपीआर तैयार कराकर पीडब्लूडी को 200 करोड़ रुपये देने की तैयारी कर ली है। इन सड़कों में प्रस्तावित बच्चा पार्क से जली कोठी तक की एलिवेटेड रोड 50 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। एलिवेटेड रोड के बनने से बच्चा पार्क से दिल्ली रोड तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। इसके अलावा जेल रोड से यूनिवर्सिटी रोड (नहर पटरी की जमीन पर) भी तैयार की जाएगी। इसके बनने से भी लोगों को बहुत राहत मिलेगी।

मेरठ में बच्चा पार्क से जली कोठी करीब 725.15 मीटर और सात मीटर चौड़ी प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किया गया था। लेकिन बजट ज्यादा होने के चलते ये प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सका था। अब मेडा इसके लिए लोक निर्माण विभाग को करीब 50 करोड़ रुपये देगा। लोक निर्माण विभाग इस सड़क को तैयार करेगा। मेडा ने एलिवेटेड रोड सहित शहर की आठ सड़कों के कायाकल्प के लिए कुल 200 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कराई है। माह के अंत तक धनराशि पीडब्लूडी को ट्रांसफर कर दी जाएगी। अप्रैल माह में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।

एलिवेटेड रोड से यातायात होगा सुगम बच्चा पार्क से जली कोठी तहसील चौराहा तक एलिवेटेड रोड एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसका उद्देश्य शहर में यातायात की भीड़भाड़ को कम करना और सुगम आवागमन सुनिश्चित करना है। इस रोड की लंबाई करीब 725.15 मीटर और चौड़ाई सात मीटर प्रस्तावित है। इसका निर्माण नाले के ऊपर होने से जमीन अधिग्रहण की समस्या कम होगी। इस परियोजना से गढ़-हापुड़ रोड से आने वाला ट्रैफिक सीधे दिल्ली रोड तक पहुंच सकेगा, जिससे बेगमपुल, खैर नगर, घंटाघर जैसे इलाकों में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

ये सड़कें बनाई जाएंगी
● बच्चा पार्क से जली कोठी तक एलिवेटेड रोड
● किला रोड से जेल रोड
● जेल रोड से यूनिवर्सिटी रोड
● हापुड़ अड्डे से गांधी आश्रम
● जेल चुंगी से भावनपुर
● मंगलपांडेय नगर रोड
● तेजगढ़ी से मुरलीपुर फूल
● राजराजेश्वरी मंडप से गढ़ रोड

एमडीए वीसी अभिषेक पांडेय का कहना है कि शहर की आठ सड़कों की डीपीआर राइट्स ने तैयार कर दी है। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़के पीडब्लूडी बनाएगा और मेडा धनराशि देगा। बच्चा पार्क से जली कोठी तक बनने वाली एलिवेटेड रोड पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मकान हटाने की होगी बड़ी चुनौती
इस परियोजना में कुछ चुनौतियां भी हैं। नाले के किनारे बने करीब 75 मकानों को हटाना जरूरी है, जिन्हें चिह्नित किया जा चुका है। साथ ही, बच्चा पार्क नाले पर 200 मीटर भूमि पर अवैध निर्माण भी हटाए जाने हैं। नगर निगम ने इन मकानों का सर्वे पहले ही पूरा कर लिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply