Saturday, July 5

18 घंटे बिना बिजली पानी के बिलबिलाए सुपरटेक पाम ग्रीन के 500 परिवार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 अप्रैल (प्र)। सुपरटेक पाम ग्रीन कालोनी में जनरेटर की केबल में आए फाल्ट के चलते 18 घंटे तक लोग बिना बिजली-पानी के रहे। देर रात करीब 11- 30 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। रात में कालोनी के लगभग 80 प्रतिशत लोग फ्लैटों में ताला लगा अपने परिचितों के पास या होटल में चले गए। विद्युत नगरीय वितरण खंड के अधिकारी ने इसे कालोनी में बिजली आपूर्ति का रखरखाव करने वाली एजेंसी का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया।
सुपरटेक पाम ग्रीन में 500 से अधिक परिवार रहते हैं। मंगलवार सुबह जनरेटर से निकलने वाली केबल का 25 मीटर टुकड़ा जल गया। जिससे पूरी कालोनी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पश्चि विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को सूचित किया गया। लाइनमैन पहुंचा और केबल जली देखकर वापस चला गया।

इसके बाद न तो पश्चिमांचल वित वितरण निगम लिमिटेड ( पविविनिलि) के अधिकारियों ने उठाई और न ही कालोनी में बिजली आपूर्ति का रखरखाव करने वाली एजेंसी ने सुबह 11 बजे तक ही कालोनी की टंकियों का पानी खत्म हो गया। घरों में इन्वर्टर भी जवाब दे गए। शाम तक मरम्मत कार्य आरंभ न होने पर कालोनी के अधिकतर लोग अपने परिचित या रिश्तेदारों के यहां पर चले गए। एसडीओ प्रेमराज सिंह ने बताया कि कालोनी की आंतरिक वायरिंग में फाल्ट हुआ है। जिसकी जिम्मेवारी बिल्डिंग को मेंटीनेंस करने वाली एजेंसी की है। हमारी सप्लाई ठीक है।

सोसायटी के अंदर मची अफरा तफरी
सुपरटेक पामग्रीन में करीब आधा घंटा तक लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। जनरेटर के समीप फ्लैट के स्वामी चेतन माहेश्वरी ने बताया कि कालोनी की सड़क बीच में होने के बाद ही आग की लपटें फ्लैट तक पहुंच गई। फ्लैट के शीशे तक टूट गए। चंद ही मिनटों में इतना धुआं आ गया था कि आंखों में जलन तक होने लगी थी। लोग लिफ्ट के द्वारा बाहर आ गए थे। मंगलवार की शाम तक बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। साथ ही लिफ्ट बंद होने से सीढ़ियों से ऊपर जाना पड़ रहा है।

आज यहां बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
शहर में बिजली आपूर्ति सुदृढीकरण का कार्य के लिए बुधवार को पूर्वा अहिरान, ईव्ज चौराहा, भगत सिंह मार्केट, शिव प्लाजा में सुबह आठ से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। फाजलपुर, नई बस्ती, तेज विहार, सैनिक विहार में सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक, सदर ढोलकी मोहल्ला, गंज बाजार, दाल मंडी में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक, मेडिकल दो उपकेंद्र से जुड़े हर्ष पार्क कालोनी, आनंद हास्पिटल में सुबह नौ से 11 बजे तक, रक्षापुरम में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply