Saturday, July 12

सीवीपीएस स्टार कोर्स की जेईई मेंस-2025 में चमक, करन पिलानिया मेरठ टॉपर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 21 अप्रैल (प्र)। सीवीपीएस इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स के विद्यार्थियों ने जेईई मेंस -2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल और मेरठ शहर का नाम रोशन किया।
विद्यालय परिसर में इस सफलता का जश्न मनाने के लिए आज भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर जी ने प्रतिभाशाली छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही तिलक लगाकर शुभाशीष देते हुए छात्रों एवं अभिभावकों का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्प-माला पहनाकर हुआ।

इस शानदार कामयाबी को हासिल करते हुए करण पिलानिया ने 99.85 परसेंटाइल अर्जित कर मेरठ सिटी टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। उनकी ऑल इंडिया रैंक 2301 रही, जो कि मेरठ शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इसके साथ ही अन्य विद्यार्थियों के परिणाम भी अत्यंत सराहनीय रहे। शिवांश तोमर ने 99.31, माही ने 99.3, वंश जोशी ने 99.16, भव्य गुप्ता ने 98.5, पनव जैन ने 98.3, दक्ष गुप्ता ने 97.2, अमूल्य ने 97.17, प्रांजल सिंह राणा ने 97.01 परसेंटाइल तथा संस्कृति शर्मा, वंश चौधरी, अपूर्वा कौशिक, वंशिका, वरदान और क्रिश सिवाच ने शानदार परसेंटाइल लाकर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई।

मुख्य अतिथि डॉ. सोमेंद्र तोमर एवं स्कूल की डायरेक्टर डॉ. हिमानी अग्रवाल ने उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके अभिभावकों सहित वॉच, गिफ्ट हैंपर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स के फैकल्टी मेंबर्स को 1,00,000 (एक लाख रुपए) का चेक दिया गया।

मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सीवीपीएस शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रहा है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
इन मेधावी छात्रों ने बिना कोचिंग के, केवल स्कूल में ही रहकर इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स के फाउंडर एवं सीईओ डॉ. आर्यन अग्रवाल, जो छात्रों के मध्य आर्यन भैया के नाम से सुप्रसिद्ध हैं, उनके कुशल मार्गदर्शन में मोबाइल से दूर रहकर रात्रि 10ः00 बजे तक विद्यालय परिसर में रहकर पढ़ाई की। यह उसी का नतीजा है जो सफलता के रूप में सभी के सामने आया है।

छात्रों ने कहा कि आर्यन भैया ने निरंतर हमारा मार्गदर्शन करते हुए हमारी समस्याओं का निराकरण किया और हमें सदैव प्रोत्साहित किया। उन्होंने हमारी हर जरूरत का ध्यान रखा और हमें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. ओ. पी. अग्रवाल जी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। प्रिंसिपल श्री एन. पी. सिंह ने छात्रों की लगन, शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की। सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने विद्यार्थियों को जेईई एडवांस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दीं और सभी का आभार व्यक्त किया।

Share.

About Author

Leave A Reply