मेरठ 22 अप्रैल (प्र)। किला परीक्षितगढ़ की तरफ से आने वाले, मवाना रोड से कमिश्नरी चौराहा तथा जेल चुंगी चौराहे से होते हुए गढ़ रोड को जाने वाले वाहनों के कारण कमिश्नरी चौराहे व जेल चुंगी चौराहे पर जाम की समस्या रहती है। इस समस्या को अब दूर करने की तैयारी है। इसके तहत किला रोड को जेल रोड व यूनिवर्सिटी रोड से जोड़कर नया मार्ग बनाया जाएगा। इस नए मार्ग के बनने पर मवाना व किला परीक्षितगढ़ से आने-जाने वाले वाहन सीधे गढ़ रोड पर निकल जाएंगे। इससे कमिश्नर आवास चौराहा व जेल चुंगी पर दबाव काफी कम हो जाएगा। यह सड़क नाले की पटरी के किनारे करीब साढ़े सात मीटर की होगी, जिसे पांच करोड़ रुपये से बनाया जाएगा।
मेड़ा की ओर से तैयार की गई मेरठ महायोजना 2031 का क्षेत्रफल 1043 वर्ग किमी. है। शहर के विस्तार के चलते इसमें शहर से लेकर देहात तक क्षेत्र शामिल किए गए हैं। वहीं महायोजना 2021 महज 500 वर्ग किमी. की थी। महायोजना लागू होने के बाद अब जोनल प्लान तैयार किए जा रहे हैं। एनसीआरटीसी की ओर से रैपिड कॉरीडोर के अंतर्गत दिल्ली रोड व रुड़की रोड का जोनल प्लान तैयार हो चुका है। ऐसे ही अब पूरे शहर का जोनल प्लान तैयार हो रहा है। इसके तहत अलग-अलग जोन में आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षिक, औद्योगिक, ग्रीन वर्ज, सार्वजनिक उपयोग, पेट्रोल पंप आदि का चिह्नीकरण किया जाता है। मेडा के मुख्य नगर नियोजक विजय कुमार सिंह ने बताया कि रैपिड की दस्तक मेरठ तक हो चुकी है और मेरठ साउथ स्टेशन तक लगातार संचालन हो रहा है। शताब्दीनगर स्टेशन तक ट्रायल रन चल रहा है और जल्द ही यहां तक ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में शहर में यातायात का दबाव तेजी से बढ़ेगा।
इसी के मद्देनजर विशेष रूप से रोड मैप प्लान तैयार किया जा रहा है। कुछ नए मार्ग के साथ ही एलीवेटेड और सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे। किला रोड से जेल रोड होते हुए चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय तक नाला पटरी के किनारे मार्ग बनाया जाएगा। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा और मेडा इसके लिए धनराशि देगा। उन्होंने बताया कि यह सड़क जेलचुंगी क्रासिंग पर भीड़भाड़ कम करने में सहायक होगी।
इस नए संपर्क मार्ग से यातायात प्रवाह सुचारू होगा और तेजगढ़ी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय या किला परीक्षितगढ़, मवाना की ओर जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।