Saturday, July 12

हरि अपार्टमेंट में अभी तक चालू नहीं हुई लिफ्ट, परेशान लोगों ने दिया धरना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 अप्रैल (प्र)। रुड़की रोड स्थित हरि अपार्टमेंट में तकनीकी खराबी और मानकों को पूरा न करने पर दोनों लिफ्ट को बंद करा दिया गया था। लोगों ने खराब दोनों लिफ्ट को बदलकर नई लिफ्ट लगाने की मांग को लेकर अपार्टमेंट में ही रविवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। सभी के हाथों में तख्ती बोर्ड थे, जिन पर उनकी मांगें लिखी हुई थीं।

दरअसल, हरि अपार्टमेंट में लिफ्ट का विवाद काफी है। पुराना हरि ओम सहकारी आवास समिति के पदाधिकारी व हरि अपार्टमेंट के लोगों के बीच लिफ्ट को लेकर हर दिन विवाद हो रहा है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। हालांकि 12 अप्रैल को अपार्टमेंट में पांचवीं मंजिल के निवासी दंपती अपने 20 दिन के पोते को लेकर लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे, तब दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच पहुंचने पर लिफ्ट रुक गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने किसी तरह दंपती व उनके पोते को सुरक्षित बाहर निकाला था। तब कालोनी निवासी अमित और अन्यों का आरोप था कि आवास समिति के पदाधिकारी लिफ्ट की मरम्मत नहीं कराते । पुरानी लिफ्ट आए दिन खराब रहती है, जिसमें कई बार लिफ्ट बंद होने से लोग फंस चुके हैं। कालोनी वालों ने इसकी शिकायत बिजली सुरक्षा विभाग के निदेशक से की थी। निदेशक ने टीम भेजकर जांच की तो लिफ्ट में खामियां पाई गईं। जिसके बाद समिति के सदस्य ने बोर्ड पर लिफ्ट सही होने तक इस्तेमाल न करने को लिखकर सूचना दी थी।

कालोनी के लोग प्रशासनिक अधिकारियों से मिले, जिसमें अधिकारी ने बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को हो रही परेशानी को ध्यान में रखकर एक एक लिफ्ट को बदलने के निर्देश दिए थे। लिफ्ट बंद से हो रही परेशानी को लेकर अपार्टमेंट के लोगों ने रविवार को अमित चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया। उसके बाद कालोनीवासी खिर्वा रोड पर स्थित आश्रम में आवास समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार से मिलकर लिफ्ट चालू कराने की मांग की। आरोप लगाया कि समिति ने अपार्टमेंट से दो सफाईकर्मी व माली को हटा दिया है। सुरक्षा गार्ड हटाने की धमकी देते हैं। मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस प्रकरण में हरि ओम सहकारी आवास समिति के सचिव कृष्ण कांत और प्रबंधन सदस्य अशोक गर्ग से उनका पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर काल की, मगर काल रिसीव नहीं हो सकी।

Share.

About Author

Leave A Reply