मेरठ 28 अप्रैल (प्र)। फुटबाल चौक से माधवपुरम – टीपीनगर और शाप्रिक्स माल चौराहे तक ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे स्ट्रीट वेंडर्स को दिल्ली रोड से हटाया जाएगा। इन्हें मेवला फ्लाईओवर के नीचे स्ट्रीट वेंडिंग जोन विकसित करके शिफ्ट किया जाएगा। यह रूपरेखा नगर निगम ने तैयार की है।
नगर निगम में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत करीब 40 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स पंजीकृत हैं। जिन्हें रोजगार सुचारू रखने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने की सुविधा प्रदान की गई है। इनकी संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
स्ट्रीट वेंडर्स में ठेले पर फल बेचने वाले, सब्जी बेचने वाले, कपड़े, फूल, खिलौने सहित अन्य सामग्री बेचने वाले व गुमटी चलाने वाले आते हैं। ये शहरी अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। इनकी बढ़ती संख्या से सड़क पटरी, फुटपाथ के साथ-साथ चौराहे भी घिर रहे हैं। जिससे जाम की समस्या बन रही है। शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के क्रम में प्रमुख मार्गों के कुछ हिस्सों को नो स्ट्रीट वेंडिंग जोन में तब्दील किया जाना है। इसके लिए स्ट्रीट वेंडर्स को इन हिस्सों से हटाकर कहीं और जगह देनी है। इसी क्रम में नगर निगम ने दिल्ली रोड पर फुटबाल चौक से लेकर शाप्रिक्स माल चौराहे तक के स्ट्रीट वेंडर्स को मेवला फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने की योजना बनाई है। करीब 80 से ज्याद स्ट्रीट वेंडर्स हैं। जिनको मेवला फ्लाईओवर के नीचे जगह दी जाएगी। मेवला फ्लाईओवर के नीचे से रेलवे लाइन गुजरती है। रेलवे लाइन के दोनों तरफ फ्लाईओवर के नीचे काफी जगह है। दिल्ली चुंगी से माधवपुरम- टीपीनगर मोड़ तक करीब 50 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स सड़क पर ठेला लगाते हैं। शाप्रिक्स माल चौराहे के पास करीब 10 से 12 ठेले वाले सड़क किनारे खड़े होते हैं। इन सभी को मेवला फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किया जाएगा। मेवला फ्लाईओवर के नीचे शौचालय – यूरिनल की सुविधा दी जाएगी।
मेवला फ्लाईओवर से लेकर शाप्रिक्स माल चौराहा होते हुए ब्रह्माकुमारी आश्रम तक सड़क पटरी पर इंटरलाकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। इसके लिए निगम ने टेंडर निकाल दिया है। बरसात में मिट्टी का कटान होता है। धूल भी उड़ती है। इसे देखते हुए यह कार्य कराने का निर्णय हुआ है।
अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह का कहना है कि मेवला फ्लाईओवर के नीचे स्टीट वेंडिंग जोन विकसित किया जाना है। पीडब्ल्यूडी से एनओसी मांगी गई है। फुटबाल चौक से शाप्रिक्स माल तक के स्टीट वेंडर्स को शिफ्ट किया जाएगा। शारदा रोड पर सब्जी मंडी लगती है। उसे भी यहीं शिफ्ट करने की योजना है।