Saturday, July 12

मिशनरी पत्रकारिता और उसकी गरिमा कायम रहे ऐतिहासिक पर्व समय से हो, जनहित में पत्रकार संपादकों ने थामी कमान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 अप्रैल (प्र)। बहुत दिनों बाद निस्वार्थभाव से मिशनरी पत्रकारिता का जज्बा कुछ वरिष्ठ संपादक और पत्रकारों में उस समय दिखाई दिया जब दैनिक हिन्दुस्तान के कई संस्करणों के संपादक रहे पुष्पेन्द्र शर्मा एवं अमर उजाला के संपादक रहे नीरज कांत राही आदि की पहल पर कुछ पुराने सीनियर पत्रकारों की चाय पर चर्चा के तहत एलेक्जेंडर क्लब में हुई बैठक में कई समाज हित के मुद्दों के साथ ही हर अच्छे काम में पत्रकारों की भूमिका तय कराने और ऐतिहासिक मुद्दो एवं पर्वों की पहचान कायम रहे इसके लिए लगभग दो घंटे हुए विचार विमर्श के उपरांत तय हुआ अब मुद्दों की बात होगी! क्योंकि वरिष्ठ पत्रकारों ने थामी जमीनी पत्रकारिता की कमान गत रविवार को वर्तमान में संपादक पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा के प्रयासों से मेरठ के वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर की पत्रकारिता परंपरा, विकास के मुद्दे और पत्रकारिता की भूमिका पर गहन विचार- विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने एकमत से कहा कि पत्रकारिता केवल सूचना का माध्यम नहीं बल्कि शहर के विकास की भागीदार भी है। पत्रकारिता की साख और विश्वसनीयता पर भी गंभीर चर्चा हुई।

बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि पत्रकारिता का दायित्व केवल खबरें देना नहीं, बल्कि शिक्षा, जन- जागरूकता और नागरिकों की आवाज बनना भी है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में पत्रकारिता को एक सक्रिय हितधारक के रूप में देखा जाना चाहिए, जो प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के बीच सेतु का काम करे। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर नौचंदी मेले की लगातार हो रही उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई गई। पत्रकारों ने कहा कि यह मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि शहर की पहचान और विरासत है, जिसकी अनदेखी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही शहर की कई प्रमुख सड़कों के अधूरे विकास, ट्रैफिक व्यवस्था की बदहाली और बुनियादी समस्याओं जैसे जलभराव, सफाई और पार्किंग की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया।

इशू बेस्ड पत्रकारिता की ओर कदम फोरम में शामिल सभी पत्रकारों ने इस बात पर जोर दिया कि अब समय है कि पत्रकारिता को इशू बेस्ड यानी मुद्दों पर केंद्रित बनाया जाए।
अब पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे केवल सतही खबरों से आगे बढ़कर जमीनी हकीकत और आम नागरिकों की समस्याओं को केंद्र में लाएं। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह पत्रकार फोरम शहर के ज्वलंत मुद्दों पर नियमित चर्चा करेगा और हर बैठक में समाधानपरक पत्रकारिता को बढ़ावा देगा। पूर्व जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा को इस फोरम की नियमित बैठकों का समन्वयक तय किया गया है। बैठकें चाय पर चर्चा के रूप में आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर पूर्व संपादक हिन्दुस्तान पुष्पेन्द्र शर्मा, पूर्व संपादक, अमर उजाला नीरजकांत राही, संपादक दैनिक केसर खुशबू रवि कुमार बिश्नोई, पूर्व जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, साहित्यकार एवं लेखक निर्मल गुप्ता, जनसत्ता से प्रदीप वत्स, संपादक, ग्रीन इंडिया नरेश उपाध्याय, सेव इंडिया न्यूज व राजेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार संपादक डॉ. रविन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply