मेरठ 30 अप्रैल (प्र)। शास्त्रीनगर सेक्टर दो स्थित आवास विकास की बिल्डिंग में शराब ठेका खोला जाने के विरोध में मंगलवार रात में स्थानीय महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने माइक से एलाउंस कर लोगों को इस ठेके से शराब लेने से भी मना किया। यहीं नहीं महिलाएं शराब ठेके के बाहर बैठ गई और उसके बोर्ड पर पेंट कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को समझाकर मामला शांत कराया।
शास्त्रीनगर सेक्टर दो निवासी दीपक कतीरा ने बताया कि आवास विकास चौपले के पास आवास विकास की बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग पर सील के आदेश भी हो चुके है। बावजूद इसके आबकारी विभाग ने साठगांठ कर उक्त बिल्डिंग में अंग्रेजी शराब का ठेका खुलवा दिया। चौपले के पास रहने वाली डा. विनीता तिवारी, पायल कतीरा, डा. चौहान सहित 15- 20 महिलाएं मंगलवार रात करीब आठ बजे माइक लेकर ठेके पर पहुंच गई।
महिलाएं हंगामा करते हुए ठेके के बाहर बैठ गई । इसके बाद ठेके के बाहर रखे बोर्ड पर पेंट कर दिया। दीपक कतीरा का आरोप है कि ठेके से शराब खरीदने बाद चौपले पर ही खड़े होकर पीते है। इसके बाद खाली बोतलों को सड़क पर तोड़ देते है । यहीं नहीं शराब पीने वाले लोग चौपले से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों पर टिप्पणी करते है। जिस कारण शाम के समय महिलाओं व युवतियों का घरों से निकलना भी बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि गत 16 अप्रैल को भी महिलाओं ने शराब ठेके पर विरोध प्रदर्शन किया था। उस समय आबकारी अधिकारियों ने समाधान किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह पंवार का कहना है कि शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने हंगामा किया था। महिलाओं को इस संबंध में आबकारी अधिकारियों से बात करने के लिए कहा गया है। उप्र आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव सिंह का कहना है कि आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक क्रियाकलाप की अनुमति नही है। मौके पर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।