Saturday, July 12

हर सप्ताह लगेगा गृहकर समाधान दिवस, एप पर जान सकेंगे टैक्स

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 मई (प्र)। स्वकर निर्धारण की बारीकियों को समझाने के लिए आयोजित कार्यशाला हंगामे की भेंट चढ़ गई। पार्षदों ने जीआईएस सर्वे और स्वकर की अनियमितताओं को लेकर हंगामा किया।

दरअसल सभी पार्षद लंबे समय से जीआईएस सर्वे के अनुसार नगर निगम द्वारा गृहकर के बिल जारी करने का विरोध करते आ रहे हैं। विरोध के चलते नगर निगम बोर्ड की बैठक में महापौर हरिकांत अहलुवालिया ने जीआईएस सर्वे के आधार पर गृहकर वसूली को होल्ड कर दिया था और सभी त्रुटियों व भ्रांतियों को दूर करने का आदेश नगर निगम के अधिकारियों को दिए थे। पार्षदों में गृहकर को लेकर भ्रांतियों को दूर करने और उन्हें गृहकर किस प्रकार लगाया जाता है आदि के बारे में जानकारी देने के लिए नगर निगम की ओर से टाउन हॉल में बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गई थी। जीआईएस सर्वे की कंपनी के कर्मचारियों ने जैसे ही गृहकर को लेकर स्क्रीन पर प्रीजेंटेशन देना शुरू किया। पार्षदों जीआईएस सर्वे की खामिया गिनानी शुरू कर दीं। पार्षदों ने हंगामा किया।

भाजपा पार्षद अरुण मचल ने कहा कि गृह स्वामी से पूछे बिना गृहकर लगाया जा रहा है। यह लोगों को उजाड़ने की साजिश है। भाजपा पार्षद विक्रांत ढाका ने कहा कि जब जीआईएस सर्वे को होल्ड कर रखा है, तो उन्हें उसके बारे में क्यों बताया जा रहा है। हम सभी पार्षद इसका विरोध करते हैं और इसे लागू होने नहीं देंगे। पार्षद अनिल वर्मा, अजय चन्द्रा ने भी विरोध में हंगामा किया। कुलदीप कीर्ति, भूपेन्द्र, आशीश चौधरी व प्रशांत कसाना ने कहा कि गृहकर के अनाप शनाप बिल कर्मचारियों की उगाही की जरिया बन गए। यह बंद किया जाए। पार्षदों ने जीआईएस सर्वे को अधिकारियों की लूट का जरिया करार दिया।

पार्षद पति शाहिद अब्बासी ने कहा कि म्यूटेशन के हजारों मामले लंबित हैं, यदि उनका निस्तारण कर दिया जाए तो गृहकर वसूली में इजाफा होगा मुस्लिम लीग के पार्षद रिजवान अंसारी पार्षद रिजवान अंसारी ने कहा कि एक संपत्ति पर दो गृह कर लगा कर दो पीटीआई नंबर जारी दिए एआईएमआईएम के पार्षद पार्षद फजल करीम ने कहा कि आज की कार्यशाला के आयोजकों को गृहकर की जानकारी नहीं इनकी बोर्ड बैठक में चर्चा करनी चाहिए और पार्षदों को सुझाव पर अमल हो। जनता पर जबरन जीआईएस सर्वे थोपा जा रहा है। मालिन, दलित, अल्पसंख्यक बस्तियों में लघु उद्योगों पर कमर्शियल टैक्स लगाकर गरीबों का उत्पीड़न करने का प्लान है अगर ऐसा हुआ तो आम जनता को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे। पार्षद शाहिद अंसारी ने बताया कि उनके वार्ड में एक 400 गज की व्यावसायिक संपत्ति पर मात्र 2815 रुपए कर लगाया।

अपर नगरायुक्त लवी त्रिपाठी ने पार्षदों को समझाया कि वह जीआईएस सर्वे लागू नहीं कर रहीं। फिलहाल स्वकर निर्धारण के बारे में जानकारी दी जा रही है। पार्षदों ने गृहकर अनुभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई गड़बड़ी के उठाए और उनसे जवाब तलब करने की बात कही। अंत में पहुंचे नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि यदि कर वसूली बढ़ेगी तो हम और अधिक विकास कार्य करा सकेंगे। अब हर सप्ताह में एक दिन गृहकर समाधान दिवस लगाया जाएगा। वार्ड वार कमेटी बनेगी, जो गृहकर की त्रुटियों को दूर करेंगी। नगर निगम शीघ्र लोकहित एप जारी करेगा। जिस पर लोग घर बैठे अपना हाउस टैक्स कितना है, उनपर कितना बकाया है आदि जानकारी ले सकेंगे। स्वकर का ऑन लाइन फार्म भी इस एप पर भर सकेंगे। कंप्यूटर स्वयं गणना करके उन्हें कितना गृहकर बनता है, सब जानकारी दे सकेगा। पार्षद विक्रांत ढाका ने कहा कि जिस वार्ड में जितनी गृहकर वसूली होती है, उसके अनुपात में विकास कार्य कराएं। इस पर पार्षद फजल करीम, रिजवान ने कहा कि जिन वार्डों में गरीबों की आबादी बहुत ज्यादा हैं, कच्चे मकान, झोपड़ियां हैं उनमें विकास कार्य नहीं हो पाएंगे। इसपर नगरायुक्त ने कहा कि वसूली के अनुपात में विकास कार्य होंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply