मेरठ 20 मई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मंगलवार को होने वाली एलएलबी की परीक्षा स्थगित कर दी है. सुबह दस बजे से एनवायरमेंट लॉ का पेपर होना था. लेकिन, गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज में प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही खोल दिया गया था. इस वजह से एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एक ही पखवाड़े में दो परीक्षाओं को स्थगित किया है. लॉ का पेपर 3 जून को कराया जाएगा.
लॉ के पेपर को एमएमएच कॉलेज, गाजियाबाद में परीक्षकों ने सोमवार को ही खोल डाला था. जैसे ही यह बात लीक हुई तो देर शाम विश्वविद्यालय ने परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया. विश्वविद्यालय ने शाम लगभग साढ़े छह बजे तक इसकी सूचना विवि की वेबसाइट पर नहीं डाली थी, जिस वजह से इससे अधिकतर छात्रों को पेपर स्थगित होने की कोई जानकारी ही नहीं मिल सकी.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेज में गलती से एलएलबी पाठ्यक्रम का एक पेपर एक दिन पहले खुल जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है. कहा कि अब 20 मई को होने वाली एलएलवी की परीक्षा तीन जून को होगी. यानी अब यह परीक्षा अंतिम पेपर के बाद होगी. वहीं, विश्वविद्यालय की तरफ से इस मामले में एमएमएच कॉलेज को चेतावनी दी गई है.
पूर्व में विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति द्वारा ऐसी स्थिति को लेकर एक प्रस्ताव रखा गया था कि जो भी कॉलेज इस प्रकार की गलती करेगा, उसी कॉलेज से अतिरिक्त पेपर छपवाने का खर्च भी लिया जाएगा. हालांकि, इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया था और कॉलेजों को चेतावनी देकर छोड़ने के लिए बाद में कह दिया गया था.