Saturday, July 12

प्रॉपर्टी और पैसों के विवाद में मेरठ में फायरिंग, तीन आरोपित गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 मई (प्र)। तोपखाना में शनिवार शाम हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में सोमवार को लालकुर्ती थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काली थार, दो पिस्टल भी बरामद कीं । तोपखाना पर हुई यह फायरिंग दो प्रापर्टी डीलर में पार्टनरशिप खत्म होने के बाद 10 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर हुई थी। दोनों ही एक-दूसरे पर रुपये नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।

24 मई शाम करीब पांच बजे तोपखाना मैदान के पास काली थार सवार प्रापर्टी डीलर अक्षय भारद्वाज पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नंगली ईशा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हमलावर भी काली थार रोक्स में सवार थे। फिल्मी स्टाइल में तेजगति से आई हमलावरों की थार ने अक्षय की थार को ओवरटेक कर रोका, फिर फायरिंग की थी । अक्षय की थार में भी तोड़फोड़ की गई। फायरिंग के बाद सभी हमलावर फरार हो गए थे। अक्षय ने अपने पूर्व पार्टनर आदर्श चौधरी पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम फिटकरी व उसके साथियों को नामजद करते हुए थाना लालकुर्ती पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस नामजद आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

पुलिस लाइन में सोमवार दोपहर प्रेसवार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अक्षय पर फायरिंग आदर्श चौधरी ने अपने साथी शिवम चौधरी उर्फ भूरा निवासी ग्राम जमालपुर इंचौली व विकास चौधरी निवासी ग्राम फतेहपुर नारायण किठौर के साथ मिलकर की थी। सीसीटीवी फुटेज से तीनों की पहचान हुई है। तीनों का रविवार रात में लालकुर्ती के बूचडी रोड से गिरफ्तार किया गया। उनसे हमले में प्रयुक्त थार रोक्स बरामद हुई। उसने हमले में प्रयुक्त पिस्टल भी मिली है। तीनों पर कई थानों में पहले से कई रिपोर्ट दर्ज हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आदर्श ने बताया कि उन्होंने गंगानगर में एक 450 गज का मकान खरीदा था । इसे अक्षय के नाम करा दिया था। मकान बिकने के बाद 10 लाख रुपये को लेकर दोनों में विवाद था। दोनों एक-दूसरे पर दस लाख रुपये नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। शुक्रवार को दोनों में गंगानगर स्थित प्रापर्टी डीलर के आफिस पर भी झगड़ा हुआ था । आदर्श ने अक्ष पर आफिस में आकर तोड़फोड़ करने व पीछा कर हमले करने का आरोप लगाते हुए गंगानगर थाने पर नामजद तहरीर दी थी। जबकि अक्षय ने आफिस बुलाकर मारपीट करने व सामान तोड़कर उन पर तोड़फोड़ का फर्जी आरोप लगाते हुए आदर्श के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। गंगानगर पुलिस दोनों ही तहरीर की जांच कर रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि फायरिंग में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply