Saturday, July 12

ऐसे अद्भुत कारनामे सिर्फ भाजपा ही कर सकती है: अंकुश चौधरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 मई (प्र)। मेरठ में कूड़े से सोना बनाएंगे, मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के बयान पर आप के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि ऐसे अद्भुत कारनामे सिर्फ भाजपा ही कर सकती है, कल उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मेरठ आते हैं, जिनका नाम धर्मपाल सिंह है। वह महास्य ऐसा बयान देते हैं, एक ऐसी अद्भुत जानकारी लोगों को देते हैं कि उन्होंने ऐसी मशीन का आर्डर कर दिया है जो कूड़े से सोना बनाएगी। जी हां साथियों, कूड़े से सोना।मैं इस वक्त लोहिया नगर कूड़े के ढेर के सामने खड़ा हूँ। मेरे पीछे ये कूड़े का ढेर है। मुझे भी पता है और स्वाभाविक है आपको भी पता होगा। अगर मंत्री जी की बात मान ले तो यह सोना बनाने का रॉ मैटेरियल है। और यह रॉ मैटेरियल खाली लोहिया नगर में नहीं, मेरठ की तमाम नगर पंचायतों में, नगर पालिका परिषदों में, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जगह-जगह बिखरा पड़ा है। मेरा निवेदन है जिलाधिकारी मेरठ और कप्तान साहब से कि इसकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कीजिए। क्योंकि कल प्रभारी मंत्री बता कर गए हैं कि वो इससे सोना बनाने वाले हैं। अगर इसकी लूट हो गयी, चोरी हो गई, तो कौन जिम्मेदार होगा? भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता के नशे में मदमस्त है अनारगल बयानबाजी करते, लोगों को भटकाने का, भरमाने का काम करते हैं।आप देखिए, जहां एक तरफ गंदगी का अंबार है। लोहिया नगर क्षेत्र के लोग परेशान हैं। बरसात का पानी नीचे जाता है, ग्राउंडवाटर खराब हो रहा है। दूषित पानी लोगों को देने का काम कर रहे हैं। तमाम तरीके की बीमारियां लोगों को हो रही हैं। यहां की हवाओं में, यहां की फिजाओं में जहर घुला है। सांस लेना दूभर है और यह जनता का मूर्ख बना रहे हैं। मेरठ 1857 की क्रांति धारा है। मेरा कहना है कि मंत्री जी को मेरठ की जनता से तत्काल माफी मांगे, जनता आपसे जवाब मांग रही है कूड़े का निस्तारण कब होगा? और अगर नहीं कर सकते, तो इस तरीके की घटिया बयानबाजी तो कम से कम मत कीजिए। इस चित्र में हम आपको कूड़े के पहाड़ के दर्शन कराते हैं। दूर तक देख लीजिए, ग्राउंड के साथ-साथ रास्ते पर भी कूड़ा पड़ा है प्रभारी मंत्री इससे सोना बनाएंगे। आईआईएम, आईआईटी के लोग हैरान हैं इनकी प्रतिभा को देखकर। प्रधानमंत्री जी, ऐसे नगीनों को आप अपने पास बुला लीजिए और उससे सीख लीजिए कि कैसे कूड़े से सोना बनता है। क्योंकि हिंदुस्तान में जगह-जगह आपके मंत्री के कहे अनुसार सोना बनाने का रॉ मैटेरियल, यानी कि कूड़ा, पड़ा है। ऐसे अजूबे को तत्काल मंत्रिमंडल से बाहर कीजिए और पढ़े-लिखे लोगों को शामिल कीजिए। मेरठ की जनता को इंतजार है आपका मंत्री कब कूड़े से सोना बनाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply