Monday, July 7

स्टांप घोटाले की गिरी गाज, उप निबंधकों का चित्रकूट और हमीरपुर तबादला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 जून (प्र)। स्टांप घोटाले की गाज अब शहर के सब रजिस्ट्रारों पर गिरी है। आइजी निबंधन ने प्रदेश में कुल 58 सब रजिस्ट्रार का तबादला किया है। इनमें शहर के तीन सब रजिस्ट्रार भी शामिल हैं। पादाता चित्रकूट हमीरपुर और बुलंदशहर किया गया है। मेरठ में हाल में प्रोन्नति पाकर सब रजिस्ट्रार बने अजमल फिरासत को बिजनौर की चांदपुर तहसील का सब रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। महानिरीक्षक निबंधन समीर वर्मा द्वारा सब रजिस्ट्रार के तबादलों की दो सूची तैयार की गई हैं। इनमें एक सूची उपनिबंधकों की जबकि दूसरी उन कर्मियों की तैनाती की है जो हाल में प्रोन्नति पाकर सब रजिस्ट्रार बने हैं। मेरठ सदर प्रथम में तैनात अंजलि यादव को चित्रकूट तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर झांसी से सुभाष चंद्र को यहां तैनाती दी गई है। मेरठ सदर तृतीय सब रजिस्ट्रार हर्षवर्धन यादव को हमीरपुर भेजा गया है। मेरठ सदर चतुर्थ में तैनात सब रजिस्टार आशुतोष कुमार त्रिपाठी को बुलंदशहर सदर प्रथम में तैनात किया है।

दूसरी सूची हाल ही में प्रोन्नति पाकर सब रजिस्ट्रार बने अधिकारियों की तैनाती की जारी की गई है। मेरठ में तैनात अजमल फिरासत को प्रोन्नति के बाद बिजनौर जनपद की चांदपुर तहसील का सब रजिस्ट्रार बनाया है। नवीन कुमार गुप्ता को झांसी सदर प्रथम का सब रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। सहारनपुर से मोहम्मद आसिफ को मेरठ सदर तृतीय का सब रजिस्ट्रार बनाया गया है। सभी अधिकारियों को जल्द कार्यमुक्त होकर तुरंत नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश महानिरीक्षक निबंधन ने दिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply