मेरठ 16 जून (प्र)। सिवालखास में मुर्दा मवेशी डालने वाली जगह पर गोकशी की गई। जानकारी होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने रविवार रात मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया थाना पुलिस और चौकी के संरक्षण में गोकशी की गई। करीब 50 गोवंश के अवशेष होने का आरोप लगाया। एसएसपी को कॉल किया। थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने पुलिस का घेराव कर दिया। देररात तक यहां हंगामा जारी था।
जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास में गंगनहर पर चंदौरा-सिवालखास के बीच मुर्दा मवेशी डालने की जगह है। इसी जगह रविवार रात कुछ कुत्ते गोवंश के अवशेष लेकर सड़क पर आ गए। रास्ते से निकल रहे हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया हाल ही में यहां गोवंश का कटान किया गया और अवशेष फेंके गए। आरोप लगाया थाना पुलिस और चौकी पुलिस का गोकशों को संरक्षण है।
सिवालखास चौकी प्रभारी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हिंदू संगठन के अभिषेक चौहान ने गोकशी को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए। चौकी प्रभारी ने हवाला दिया यहां सरकार से मुर्दा मवेशी का ठेका हो रखा है। इस पर हिंदू संगठन पदाधिकारी भड़क गए। कहा इतनी संख्या में गोवंश क्या एक साथ मर गए, जिनके अवशेष हैं। इसके बाद एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा और एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार को कॉल कर दिया।
हंगामे के बाद सीओ सरधना संजय जायसवाल और एसडीएम सदर अंकित कुमार मौके पर पहुंचे। हिंदू संगठन से अभिषेक चौहान, अनुज बजरंगी, हरशरण, गोविंद चपराना, पवन शर्मा, गौरव शर्मा, अंकित चौहान समेत काफी लोगों ने घेराव किया। आरोप लगाया पुलिस ने गोकशी कराई है। पूछा कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है और यहां पशुओं के अवशेष पड़े हैं। सारे इलाके में दुर्गंध हो रही है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि गोवंश के अवशेष होने की शिकायत हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने की है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल कोई नया अवशेष नहीं मिला है। जिला पंचायत की जमीन पर मुर्दा मवेशी हडद्वार बना हुआ है संगठन की तरफ से उसे शिफ्ट करने के लिए तहरीर दी गई है। शिफ्ट कराने की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।