मेरठ 25 जून (प्र)। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम ने कचहरी डॉ. आंबेडकर मूर्ति स्थल से एनएसएस कॉलेज तक अभियान चलाकर 70 से अधिक अस्थाई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। कुछ स्थानों पर मामूली कहासुनी हुई लेकिन पुलिस साथ होने की वजह से कोई विरोध नहीं हुआ। कई लोगों ने तो स्वयं अतिक्रमण हटाया।
नगर निगम के प्रवर्तन दल और पुलिस फोर्स के साथ सहायक नगर आयुक्त शरद कुमार पाल और संपत्ति अधिकारी भोला नाथ गौतम के नेतृत्व में ईस्टर्न कचहरी रोड पर अभियान चलाया गया। डॉ. आंबेडकर मूर्ति से पेट्रोल पंप के बीच कार्यवाही हुई। पेट्रोल पंप के सामने अस्थाई खोखे और ढाबे हटाए गए अनाथालय के पास पटरी तोड़ी गई। इस बीच टैट वाले की दुकान के बाहर भी कार्यवाही की गई। शिवाजी रोड के आसपास भी बुलडोजर गरजा । व्यापारी आशीष ने बताया कि नगर निगम ने एक सप्ताह पूर्व ही अभियान की जानकारी दे दी थी इसलिए बहुत से लोगों ने खुद ही अवैध निर्माण हटा दिए थे। सहायक नगर आयुक्त शरद कुमार ने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
कचहरी मार्ग सबसे अधिक जाम से प्रभावित
ईस्टर्न कचहरी मार्ग और वेस्टर्न कचहरी मार्ग पर जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण रहा है। दोनों तरफ नगर निगम द्वारा दो दिन में कार्यवाही की गई। सोमवार को टीम ने वेस्टर्न कचहरी मार्ग पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया था। इस दौरान बच्चा पार्क चौराहा से बैंक तक कार्यवाही की गई थी। यहां टीम का विरोध भी किया गया। निर्भय आर्केड के सामने नाले के ऊपर स्लैब तोड़ने के लिए व्यापारियों को दिया गया समय भी बुधवार को समाप्त हो जाएगा।
दो अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
थाना परतापुर और जानी क्षेत्र में मंगलवार को मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के प्रवर्तन दल ने दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। प्रवर्तन अधिकारी निकेता सिंह ने बताया कि यशवीर तोमर द्वारा परतापुर महरौली रोड़ पर दस हजार वर्ग मीटर जमीन पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी के साथ विनोद राणा की ओर से विद्या नॉलेज पार्क के सामने बागपत रोड पर 15 हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी बन रही थी। मंगलवार को प्रवर्तन दल की टीम ने पुलिस के साथ दोनों अवैध कॉलोनियों के अंदर सड़कें, साइट ऑफिस आदि ध्वस्त कर दिए गए।
