Saturday, July 12

सीसीएसयू मे अंकित अधाना ने किया प्रशासन घेराव, विश्वविद्यालय पर बीएड द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम की देरी का आरोप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 जुलाई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध ज्ञानस्थली विद्यापीठ के बीएड द्वितीय वर्ष (सत्र 2022-2024) के सैकड़ों छात्रों का भविष्य पिछले एक साल से अनिश्चितता के भंवर में फंसा है। विश्वविद्यालय ने अभी तक उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया है। दिल्ली, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से आए इन छात्रों ने गुरुवार को छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव किया।

छात्रों का कहना है कि उन्होंने समय पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं दीं और कॉलेज की पूरी फीस भी जमा की। इसके बावजूद परिणाम में देरी हो रही है। अंकित अधाना ने बताया कि अन्य बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों का रिजल्ट 29 जुलाई, 2024 को जारी हो चुका है, लेकिन ज्ञानस्थली विद्यापीठ का परिणाम अब तक नहीं आया। इतना ही नहीं, प्रथम वर्ष का रिजल्ट भी लटका हुआ है।
छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन विश्वविद्यालय की बीएड सेल पर जिम्मेदारी डालता है, जबकि बीएड सेल कॉलेज को दोषी ठहराती है। इस खींचतान में छात्रों का भविष्य अंधेरे में डूब गया है। वे न तो नौकरी के लिए आवेदन कर पा रहे हैं और न ही आगे की पढ़ाई का रास्ता चुन पा रहे हैं।
छात्रों ने कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव और परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य से मुलाकात कर अपना गुस्सा जाहिर किया। अंकित अधाना ने तत्काल रिजल्ट जारी करने, देरी के कारणों की जांच करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
छात्रों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में शान मुहम्मद, आरफीन, शुभम शर्मा, ऋचा, सोनिया शर्मा, अनिल कुमार, सनी, ऋषिता वशिष्ठ, सचिन सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply