मेरठ 18 जुलाई (प्र)। इंडिया नंबर वन खिलाड़ी, आगरा निवासी पारस गुप्ता ने अलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में चल रही नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर चौंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में यूपी के नंबर वन खिलाड़ी रह चुके अक्षय कुमार को 5-1 से हराकर ट्रॉफी और एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता।
चौंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सुबह 11 बजे शुरू हुआ। मैच की शुरूआत में पहले फ्रेम में अक्षय ने आसानी से जीत प्राप्त की और 10 की बढ़त प्राप्त कर ली। इसके बाद पारस गुप्ता ने जोरदार वापसी करते हुए दो फ्रेम अपने नाम किए और 3-1 से बढ़त बना ली। लंच के समय तक पारस ने बढ़त बनाए रखी। उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लंच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन अक्षय वापसी नहीं कर सके।
शाम पांच बजे तक चले मुकाबले में करीब पांच घंटे का खेल हुआ। इसमें पहले फ्रेम को छोड़ दें तो पारस ने लगातार बढ़त बनाए रखी। अंत में पारस गुप्ता ने यह मुकाबला 5-1 से जीत लिया। अक्षय को हार का सामना करना पड़ा। पारस की बात करें तो अभी हाल ही में वह कोलंबो में हुई छह बॉल स्नूकर चौंपियनशिप में भी रजत पदक विजेता रहे थे इंडिया नंबर वन खिलाड़ी ने अपने नाम के जैसा प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया।
समापन पर उत्तर प्रदेश बिलियर्ड स्नूकर एसोसिएशन के सचिव विवेक अग्रवाल, क्लब के सचिव अमित संगल, उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, बिलियर्ड सचिव संजय शर्मा आदि ने पारस को ट्रॉफी और एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। उपविजेता अक्षय को भी 50 हजार रुपये का इनाम दिया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में 94 का स्कोर कर सर्वश्रेष्ठ ब्रेक लगाने वाले लखनऊ के आयुष को भी 10 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजन सचिव आनंद अरोड़ा, गौरव अग्रवाल, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
