Thursday, November 13

सीएम के सलाहकार ने लिया गंगा एक्सप्रेसवे का जायजा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 जुलाई (प्र)। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। उन्होंने यूपीडा और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को जल्द गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के सलाहकार का यह दौरा बिना पूर्व सूचना के अचानक हुआ है।

गुरुवार को अवनीश अवस्थी बिना किसी आधिकारिक कार्यक्रम के गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मेरठ में हापुड़ रोड के बिजौली से बदायूं तक निमार्ण कार्यों का जायजा लिया। हापुड़ जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर निर्मित गंगा पुल का भी निरीक्षण किया। यूपीडा और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की जानकारी ली। उन्होंने अफसरों से कहाकि यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है, इस पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सलाहकार को आश्वस्त किया कि सितंबर-अक्तूबर तक मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। मेरठ-बदायूं के पहले चरण का काम तेजी से प्रगति पर है।

अवनीश अवस्थी से मेरठ के जिला पंचायत सदस्य ने मिलकर हाईवे से बिजौली लिंक मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की। जिला पंचायत सदस्य ऋषि त्यागी ने बताया कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजौली स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया था। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने हाईवे से बिजौली तक लिंक मार्ग के चौड़ीकरण के लिए कहा था। मुख्यमंत्री की ओर से लिंक मार्ग चौड़ीकरण के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव भेज दिया, लेकिन सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं किया गया। मुख्यमंत्री के सलाहकार ने शीघ्र उचित कार्रवाई की बात कही। इस दौरान कोई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं रहे।

डेढ़ घंटे में ही बदायूं पहुंच गया काफिला
अवनीश अवस्थी का काफिला करीब डेढ़ घंटे में ही मेरठ से बदायूं पहुंच गया। केवल हापुड़ जिले में सिंघावली के पास मिट्टी वाले रास्ते से वे गुजरे। एक अधिकारी के अनुसार दोपहर बाद करीब ढाई बजे सूचना मिली थी। उसके बाद बिना किसी आधिकारिक कार्यक्रम के अवनीश अवस्थी हापुड़ रोड पहुंच गए। अपराह्न 3.30 बजे वह बिजौली से निरीक्षण करने निकले। 120 किलोमीटर की रफ्तार से गंगा एक्सप्रेसवे का वे निरीक्षण पर निकले। शाम करीब पांच बजे काफिला बदायूं पहुंच गया। सूचना है कि आगे भी उन्होंने निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट के हर बिन्दु पर चर्चा कर यूपीडा के अधिकारियों से जानकारी ली।

Share.

About Author

Leave A Reply