नई दिल्ली 30 जुलाई। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक है. हर साल यह पर्व सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. साल 2025 में किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार, इसकी डेट को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है, कि 8 या 9 अगस्त किस दिन मनाया जाएगा राखी का त्योहार.
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन को प्रेम की डेर में बांधता है. इस दिन बहने अपने भाईयों के माथे पर टीका करती हैं और उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं. साथ ही बहनें अपने भाई की लंबी आयु आर अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. जानते हैं साल 2025 में किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व.
रक्षाबंधन 2025 तिथि
रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है.
इस दिन पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 8 अगस्त 08, 2025 शुक्रवार को 02:12 मिनट पर होगी.
पूर्णिमा तिथि समाप्त 9 अगस्त 2025, शनिवार को दोपहर 01:24 मिनट पर होगी.
इसीलिए रक्षाबंधन 9 अगस्त, 2025 शनिवार के दिन मनाया जाएगा.
रक्षा बन्धन पर अनुष्ठान का समय – सुबह 05:47 से दोपहर 1:24 मिनट तक रहेगा.
इस साल रक्षाबंधन पर 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है.
- सर्वार्थ सिद्धि योग: रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह में 05:47 ए एम से दोपहर 02:23 पी एम तक है. इस शुभ योग में आप जो कार्य करेंगे, वह सफल सिद्ध होगा.
- सौभाग्य योग: रक्षाबंधन पर दूसरा शुभ योग शोभन योग है. यह शुभ योग रक्षाबंधन के प्रात:काल से लेकर 10 अगस्त को तड़के 02:15 ए एम तक रहेगा.
- शोभन योग: रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि में तीसरा शुभ योग शोभन योग है. शोभन योग 10 अगस्त को तड़के 02:15 ए एम से पूरे दिन है.
रक्षाबंधन की तिथि में लगेगा रोग पंचक
रक्षाबंधन की सावन पूर्णिमा तिथि में रोग पंचक लगेगा. रविवार 10 अगस्त का तड़के 02:11 ए एम से पंचक शुरू होगा. रविवार को लगने वाला पंचक रोग पंचक कहलाता है. रोग पंचक को अशुभ फलदायी माना जाता है. रोग पंचक में सेहत से जुड़ी समस्याएं होने की आशंका रहती है.