Wednesday, July 16

एनएच-58 पर 40 किलोमीटर तक वन वे व्यवस्था हुई लागू, 19 जुलाई तक इसी तरह से चलेंगे वाहन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 जुलाई (प्र)। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ पुलिस ने भी एनएच-58 पर सकौती से लेकर परतापुर तक 40 किलोमीटर का रास्ता वन-वे कर दिया है। सोमवार शाम 4 बजे से स्कीम लागू करते हुए फोर्स को निगरानी और व्यवस्था बनाने के लिए लगाया गया। इस दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती रही और जहां भी जाम या अन्य अव्यवस्था होती, कांवड़ मोबाइल और ट्रेमो बाइक को मौके पर भेजा जाता। एसपी ट्रैफिक इस दौरान खुद ही हाइवे पर कमान संभाले रहे, जबकि रात के समय फोर्स के साथ एसएसपी भी कांवड़ मार्ग पर उतर गए।

कांवड़ियों की भीड़ दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बढ़ने के साथ ही मुजफ्फरनगर और हापुड़ की तरह मेरठ पुलिस ने भी वन-वे व्यवस्था लागू कर दी। एनएच-58 पर सकौती से वन-वे व्यवस्था शुरू की गई है और वहां पुलिस चेकपोस्ट टीम लगाई गई है। मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहनों को अब दाईं लेन पर शिफ्ट कराया जा रहा है। साथ ही स्पीड लिमिट का संकेतक भी लगा दिया गया है। दूसरी ओर परतापुर में भी पुलिस की टीम को लगाया गया है और दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को एनएच पर एक ही तरफ भेजा जा रहा है। साथ ही उसी जगह पर स्पीड कम करने और वन-वे व्यवस्था की जानकारी दी जा रही है। हाईवे पर बीच बीच में टीम को लगाया गया है, ताकि व्यवस्था बनाई जा सके। करीब 40 किलोमीटर का हाइवे सकौती से परतापुर तक वन-वे कर दिया गया है। 200 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की टीम को लगाया गया है। 55 ड्रोन की मदद से पूरे कांवड़ मार्ग पर निगरानी की जा ही है। इतना ही नहीं, किसी भी घटना-सूचना पर तुरंत मौके पर मदद भेजने के लिए कांवड़ मोबाइल बाइक और ट्रेमो बाइकों को लगाया गया है। इसके अलावा दो कंट्रोल रूम से निगरानी हो रही है।

21 के बाद पूरा हाईवे बंद
पुलिस अधिकारियों की मानें तो वन-वे व्यवस्था 19 जुलाई तक लागू रहेगी। इसके बाद कांवड़ियों के दबाव को देखते हुए ही पूरा हाइवे बंद करने पर निर्णय होगा। पिछले साल हाइवे शिवरात्रि से दो दिन पहले ही बंद किया गया था। इस बार भी भीड़ ज्यादा नहीं हुई तो 21 जुलाई के बाद ही पूरा हाइवे बंद किया जाएगा।

दोनों टोल पर टीम लगाई
पुलिस की दो टीम को सिवाया टोल प्लाजा और परतापुर के काशी टोल प्लाजा पर लगाया गया है। यहां पर टीम के पुलिसकर्मी घटना की निगरानी समेत कांवड़ियों की संख्या को लेकर भी ध्यान रख रहे हैं। भीड़ बढ़ने पर तुरंत अलर्ट कर रहे हैं। टोल के सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि एनएच-58 पर 40 किलोमीटर का रास्ता यानी सकौती से परतापुर तक वन वे किया गया है। हाइवे पर अब डिवाइडर के एक ओर कांवड़िये चल रहे हैं और दूसरी ओर वाहन चलाए जा रहे हैं। इस दौरान काफी फोर्स को व्यवस्था बनाने, हादसे रोकने और बाकी निगरानी में लगाया गया है। फिलहाल वाहनों का आवागमन ठीक से हो रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply